कौन है करिश्मा की सौतन Nandita Mahtani, डिनो-रणबीर को कर चुकी हैं डेट, विद्युत से लेकर विराट कोहली तक से है नाता
संजय कपूर पहली बार अपना दिल Nandita Mahtani को हार बैठे थे. दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी की, लेकिन यह रिश्ता महज चार साल ही चला और दोनों की राहें जुदा हो गई. नंदिता महतानी रणबीर से डिनो मोरिया तक को डेट कर चुकी हैं.;
12 जून को बिजनेस मैन संजय कपूर की पोलो खेलते हुए मौत हो गई थी. संजय प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. खासतौर पर उनकी शादियां. संजय ने एक नहीं बल्कि 3-3 शादी की थी, जिसमें से दो ग्लैमर की दुनिया का बड़ा नाम है. करिश्मा कपूर और मॉडल प्रिया चटवाल से उनकी शादी जगजाहिर है, लेकिन सबसे पहली बार वह दिल हार बैठे थे 90 के दशक में मशहूर फैशन डिजाइनर और सोशलाइट नंदिता महतानी पर.
साल 1996 में संजय कपूर और दिल्ली की जानी-मानी सोशलाइट नंदिता महतानी ने शादी रचाई. नंदिता का ताल्लुक एक बिजनेस मैन परिवार से है. उनके भाई भरत महतानी की शादी 2010 में इतनी ग्रैंड थी कि उसमें करण जौहर, हर्ष गोयनका, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे नामचीन चेहरे शामिल हुए. नंदिता की बहन अनु भी किसी मायने में पीछे नहीं. उन्होंने अरबपति कारोबारी संजय हिंदुजा से शादी की है.
4 साल बाद टूटा रिश्ता
हालांकि नंदिता और संजय की शादी ज़्यादा लंबी नहीं चली. शादी के महज चार साल बाद यानी 2000 में दोनों का तलाक हो गया, लेकिन नंदिता के जीवन की कहानी यहीं नहीं थमी. इसके बाद उनकी जिंदगी में कई लोग आए.
डिनो से लेकर रणबीर तक को कर चुकी हैं डेट
2000 के दशक में नंदिता ने एक्टर डिनो मोरिया के साथ रिश्ते में रहीं और साथ ही उन्होंने उनके साथ मिलकर एक फैशन ब्रांड प्लेग्राउंड की शुरुआत भी की. यह ब्रांड उनकी स्टाइल सेंस और एंटरप्रेन्योरशिप का सिंबल बन गया. दिलचस्प बात ये है कि नंदिता रणबीर कपूर के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है. एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि ' नंदिता से मैं बहुत इंफ्लुएंस था. वह खूबसूरत, सरल और बेहद मिलनसार हैं. सोशलाइट होने के बावजूद उनमें दिखावे का नाम नहीं था. हम अक्सर डिनर करने बाहर जाते थे, लेकिन हमारा रिश्ता सीरियस नहीं था. मेरी मां को पता था कि वह मेरी क्रश है.'
विद्युत जामवाल से की सगाई
2017 में एक और रोमांटिक मोड़ आया, जब नंदिता महतानी ने एक्टर विद्युत जामवाल से सगाई कर ली. यह सगाई बेहद खास रही, उन्होंने ताजमहल में एक बेहद खूबसूरत प्रपोज़ल के साथ इसे पब्लिक किया. हालांकि, यह रिश्ता भी समय की कसौटी पर टिक नहीं पाया और दोनों अलग हो गए.
विराट कोहली की स्टाइलिस्ट
सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड ही नहीं, नंदिता महतानी ने क्रिकेट जगत में भी अपनी छाप छोड़ी है. 2012 से वह बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की भी पर्सनल स्टाइलिस्ट रही हैं. 2019 में एक इंटरव्यू में नंदिता ने कहा था कि ' विराट की स्टाइल उनकी मजबूत पर्सनैलिटी का आईना है. वह स्पोर्टी और कैज़ुअल लुक पसंद करते हैं, लेकिन खास मौकों पर खुद को सजाना भी जानते हैं.