Malaika Arora से 17 साल छोटा नया BF कौन? सोशल में Viral हुआ वीडियो तो यूजर्स बोले अब किसके प्यार में...

मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनका रहस्यमयी साथी, जो reportedly उनसे 17 साल छोटा बताया जा रहा है. हाल ही में एनरिके इग्लेसियस के कॉन्सर्ट और फिर मुंबई एयरपोर्ट पर मलाइका इसी युवक के साथ स्पॉट हुईं. युवक ने मास्क पहन रखा था, जिस कारण उसकी पहचान को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग पूछने लगे – “अब किसके प्यार में हैं मलाइका?” रिपोर्ट्स में उसका नाम 33 वर्षीय डायमंड मर्चेंट हर्ष मेहता बताया जा रहा है, हालांकि अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है.;

( Image Source:  @TodatB1- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 Nov 2025 5:55 PM IST

बॉलीवुड की मलाइका अरोड़ा जहां भी जाती हैं, कैमरे और सुर्खियां उनके पीछे-पीछे चल पड़ती हैं. लेकिन इस बार न कोई फिल्म, न कोई फैशन लुक- बल्कि वह रहस्यमयी युवक चर्चा में है जिसके साथ मलाइका पिछले कुछ दिनों से लगातार दिख रही हैं. पहले कॉन्सर्ट, फिर एयरपोर्ट… और अब इंटरनेट पर बस एक ही सवाल- ये आदमी आखिर है कौन?

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 29 अक्टूबर को मलाइका मुंबई में एन्क्रीके इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में पहुंचीं. यहां उन्हें एक अनजान शख्स के साथ मुस्कुराते, बातें करते और फिर अलग-अलग बाहर निकलते देखा गया. बस-यहीं से डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं.

कॉन्सर्ट के बाद एयरपोर्ट स्पॉटिंग- और बढ़ा curiosity का लेवल

मामला यहीं नहीं रुका. 26 नवंबर को मलाइका अरोड़ा और वही शख्स फिर साथ दिखाई दिए- इस बार मुंबई एयरपोर्ट पर. मलाइका पहले बाहर निकल गईं और उनके पीछे-पीछे वही आदमी मास्क से चेहरा ढककर चलता दिखा. दोनों ने दूरी बनाकर रखी, लेकिन पैपराज़ी की नज़रें सब पकड़ चुकी थीं.

आखिर कौन है मलाइका का ये "मिस्ट्री मैन"?

अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन कई रिपोर्ट्स ने अलग-अलग दावे किए हैं सूत्रों के मुताबिक युवक का नाम हर्ष मेहता बताया जा रहा है जिसकी उम्रर 33 साल, पेशे से डायमंड मर्चेंट और एक्ट्रेस मलाइका से 17 साल छोटा है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों का मानना है कि वो मलाइका के मैनेजर हैं, न कि बिजनेसमैन. फिलहाल दोनों में से कोई भी इस चर्चा पर चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं है.

एयरपोर्ट वीडियो ने मचा दिया धमाल- आखिर साथ में कार तक क्यों गए?

एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय दोनों ने दूरी बनाए रखी, लेकिन पार्किंग में जाकर मलाइका उसी कार में बैठीं जिसमें हर्ष बैठे थे. बस-और क्या चाहिए था सोशल मीडिया को? वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर फिर से शुरू हो गया वही सवाल- क्या मलाइका फिर से प्यार में हैं?

17 साल का उम्र का फर्क- फैंस बोले 'यह तो नई कहानी है'

रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका की उम्र 52 साल और हर्ष मेहता की 33 साल, यानी 17 साल का उम्र अंतर. कॉन्सर्ट में जब दोनों पहली बार साथ दिखे थे, तभी से फैंस “मिस्ट्री मैन” का नाम गूगल करने लगे थे. हालांकि ये साफ है कि अभी सब सिर्फ अटकलें हैं-किसी ने भी रिश्ते की बात को confirm नहीं किया है.

मलाइका की लव लाइफ: अर्जुन से ब्रेकअप के बाद अब नया मोड़?

मलाइका अरोड़ा इससे पहले अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. 2018 में शुरू हुई ये लव स्टोरी 2024 में खत्म हो गई. इससे पहले वह 1998 में अरबाज़ खान से शादी के बंधन में बंधी थीं. दोनों 2017 में अलग हुए और उनके बेटे का नाम अरहान खान है. ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद मलाइका एक नए रिश्ते की तरफ बढ़ रही हैं या नहीं-इस पर केवल कयास लगाए जा रहे हैं.

'प्यार या अफवाह?'-फिलहाल रहस्य बरकरार

मलाइका और हर्ष दोनों ही इस पूरे हंगामे पर चुप हैं. पर एक बात तय है- जहां-जहां मलाइका जाती हैं, वहां-वहां सुर्खियां अपने आप पैदा हो जाती हैं. और इस बार सुर्खियों का कारण हैं हर्ष मेहता, जिनके बारे में सब जानना चाहते हैं, पर फिलहाल कोई पक्का जवाब नहीं है.

Similar News