जब दिखाना है तो छुपाना क्यों! Zareen Khan और Khushi Mukherjee की कैटफाइट ने पकड़ा तूल

काफी समय से हिंदी फिल्मों से गायब ज़रीन खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है. इस बार वह अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए नहीं बल्कि खुशी मुखर्जी के साथ अपनी एक कैटफाइट के लिए चर्चा में हैं. दरअसल ज़रीन ने खुशी को उनके छोटे कपड़ों के लिए ट्रोल किया था जिसके बाद से उनकी टिप्पणी ने विवाद का रूप ले लिए है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में इन दिनों एक दिलचस्प और तीखी नोंकझोंक देखने को मिल रही है. यह विवाद शुरू हुआ एक्ट्रेस जरीन खान की एक टिप्पणी से, जो उन्होंने एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी के बोल्ड गोल्डन आउटफिट पर किया था. अब इस टिप्पणी पर खुशी ने करारा पलटवार करते हुए न सिर्फ ज़रीन की सोच पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि उनके करियर को भी आड़े हाथों लिया है.

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि हाल ही में ज़रीन खान ने सोशल मीडिया पर नए कलाकारों और एक्ट्रेस द्वारा पहने जा रहे रिवीलिंग आउटफिट्स को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक वीडियो में कहा था कि, 'मैं कुछ पैप वीडियोज़ देख रही थी, जहां लड़कियां लगभग नंगी उठकर आ रही है, स्कर्ट इतनी छोटी है कि पूरा पिछवाड़ा दिख रहा है, और फिर वे उसे नीचे खींचकर ढकने की कोशिश कर रही हैं. अगर दिखाना ही है, तो फिर छिपा क्यों रही हो? यह सब बहुत ही मिसलीड करने वाला है.'

'अपनी एक्टिंग पर ध्यान दो'

इस टिप्पणी को नेटिज़न्स ने खुशी मुखर्जी के एक वायरल फोटोशूट से जोड़ दिया, जिसमें वह एक बोल्ड गोल्डन ड्रेस पहने नजर आ रही थीं और बार-बार उसे एडजस्ट करती दिखाई दे रही थी. ऐसे में माना गया कि ज़रीन का कटाक्ष उन्हीं पर था. जब खुशी मुखर्जी से फिल्मीज्ञान के पोर्टल पर इस विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा, 'ज़रीन खान को सोशल मीडिया पर एक्टिंग दिखाने की बजाय अपने फिल्मी करियर में एक्सप्रेशन और वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान देना चाहिए था. उन्हें सलमान खान के साथ लॉन्च होने का लक मिला था, यह बहुत बड़ी बात है. लेकिन अगर उन्होंने उतनी मेहनत एक्टिंग में की होती जितनी अब रील्स में कर रही हैं, तो शायद आज वो दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी स्टार होती.'

दो ग्रुप में बंटे यूजर्स 

खुशी का यह पलटवार काफी तीखा था, जिसमें उन्होंने सीधे ज़रीन के करियर ग्राफ और उनके एक्टिग स्किल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एक बड़ा ब्रेक मिलना हर किसी की किस्मत में नहीं होता, लेकिन उसे बरकरार रखना टैलेंट पर डिपेंड करता है. खुशी के रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया दो ग्रुप में बंट गया. ज़रीन खान के फैंस ने एक्ट्रेस का जमकर सपोर्ट किया. किसी ने कहा, 'ज़रीन ने तो बस सच्चाई दिखाई है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'उनकी बात में दम है, अगर आप इतने बोल्ड कपड़े पहन रहे हो तो बार-बार उन्हें खींचकर छिपाने की क्या जरूरत?.' एक यूजर ने खुशी पर तंज कसते हुए लिखा, 'ज़रीन खान को सब जानते हैं, लेकिन आपको लोग सिर्फ कपड़ों की वजह से जान रहे हैं. ज़रीन का करियर लंबा है और उन्होंने दर्शकों का प्यार कमाया है. उनका नाम आज भी लोग इज्ज़त से लेते हैं.'

ज़रीन खान का करियर

ज़रीन खान ने 2010 में सलमान खान के साथ पीरियड ड्रामा 'वीर' से अपना डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन ज़रीन की स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें तुरंत चर्चा में ला दिया था. इसके बाद उन्होंने 'रेडी', 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3' और 'अक्सर 2' जैसी फिल्मों में काम किया। ज़रीन ने पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा के अलावा पंजाबी फिल्मों की ओर भी रुख किया और 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' और 'डाका' जैसी फिल्मों में नजर आईं. वर्तमान में ज़रीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने विचार बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती है. लेकिन इस बार उनका बेबाक अंदाज़ कुछ लोगों को रास नहीं आया, खासकर खुशी मुखर्जी को, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपने विचार खुलकर रखे.

Similar News