जिस कोल्ड ड्रिंक ब्रांड ने किया था Sushmita Sen को रिजेक्ट, मिस यूनिवर्स बनने के बाद ऐसे लिया बदला

एक इवेंट में सुष्मिता सेन ने बताया कि मॉडलिंग के दिनों में उन्हें एक बार एक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड ने ऑडिशन के लिए बुलाया था और वह उसी के लिए मुंबई आई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि ऑडिशन काफी अच्छा रहा, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल सका.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस में से एक हैं. साल 1999 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली सुष्मिता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1996 में 'दस्तक' फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने करियर में 'बीवी नंबर वन', 'सिर्फ तुम', 'आगाज' और 'बस इतना सा ख्वाब है' समय अन्य फिल्मों में नजर आई. उन्हें हॉट-स्टार की पॉपुलर वेब सीरीज 'आर्या' में भी अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मॉडलिंग करियर के उस दौर को याद किया जब उन्हें एक ब्रैंड कंपनी ने रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन बाद में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद एक्ट्रेस ने भी उस कंपनी से मजेदार बदला लिया था.

मिंत्रा के एक इवेंट में सुष्मिता सेन ने बताया कि मॉडलिंग के दिनों में उन्हें एक बार एक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड ने ऑडिशन के लिए बुलाया था और वह उसी के लिए मुंबई आई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि ऑडिशन काफी अच्छा रहा, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल सका. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगा कि वह पूरी घटना भूल गई हैं, लेकिन वह थोड़ी शरारती हैं. अपने मजेदार रिवेंज को शेयर करते हुए सुष्मिता ने बताया कि जब वह मिस यूनिवर्स बनीं, तो वहीं ब्रांड उन्हें कैंपेन के लिए हायर करना चाहता था, लेकिन उन्होंने इसके लिए उन्होंने हां नहीं कहा, बल्कि उन्होंने ब्रांड के कॉम्पिटिटर के लिए कैंपेन किया. 

इस पॉपुलर ब्रांड को चखाया था मजा 

सुष्मिता ने शेयर किया कि यह बदला लेने का कदम नहीं था, बल्कि यह सिर्फ तब होता है जब कोई चीज किसी को एफेक्ट करती है, और यह उन्हें खुद से सवाल करने पर मजबूर करती है कि उस ब्रैंड ने आपको रिजेक्ट है इसका मतलब है आप में कुछ कमी है या आप दूसरों से बेहतर नहीं है. इस तरह, एक्ट्रेस ने एक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड के लिए एक कैंपेन चलाया, जो पिछले ब्रांड का कॉम्पिटिटर था और लोगों को यह बताया कि आप उस ब्रांड से बेहतर नहीं हो. हालांकि सुष्मिता ने किसी भी ब्रांड का नाम नहीं लिया, लेकिन कथित तौर पर उस समय पेप्सी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, और जब उन्होंने मिस यूनिवर्स जीता, तो 'पेप्सी' सुष्मिता को ब्रैंड फेस बनाना चाहता था, लेकिन एक्ट्रेस ने 'कोका' को चुनकर अपने रिजेक्शन का मजेदार रिवेंज ले लिया.

मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय महिला 

सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं. वह यह खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला थीं. 1994 में, यह कॉम्पिटिशन फिलीपीन्स के मनीला शहर में आयोजित हुई थी, और सुष्मिता सेन ने अपनी शानदार अपीयरेंस और कॉंफिडेंट के साथ मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. उनकी इस जीत ने इंडियन ब्यूटी और टैलेंट को इंटरनेशनल मंच पर एक नई पहचान दी. 

Similar News