हम शायद ही एक साथ दिखें...Shahrukh Khan ने बताया क्यों नहीं कर सकते Akshay Kumar के साथ फिल्म

एक पुराने में शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार के साथ क्यों काम नहीं करना चाहते। जिसे सुनकर काफी लोग हैरान रह गए.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, और फैंस सालों से चाहते हैं कि ये दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आएं. लेकिन शाहरुख खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि ऐसा क्यों शायद कभी नहीं हो पाएगा और वजह इतनी मजेदार है कि आप मुस्कुरा उठेंगे.

डीएनए के साथ बातचीत में जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वह अक्षय कुमार के जैसे साल में तीन-चार फिल्में कर सकते हैं, या क्या दोनों साथ काम करेंगे, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं अक्षय की तरह जल्दी नहीं उठता! शाहरुख ने बताया कि दोनों की डेली रूटीन एकदम अलग है.' शाहरुख़ ने आगे कहा, 'जब अक्षय जागते हैं, तब मैं सो जाता हूं, उनका दिन बहुत जल्दी शुरू हो जाता है और जब तक मैं काम शुरू करता हूं, तब तक वो सेट छोड़कर जा चुके होते हैं.'

हम एक साथ शायद ही दिखें

शाहरुख ने यह भी कहा कि उन्हें रात में काम करना पसंद है, जबकि अक्षय सुबह जल्दी शूटिंग करना पसंद करते हैं. यही कारण है कि दोनों का साथ काम करना टाइमिंग के कारण मुश्किल हो जाता है. उन्होंने मज़ाक में कहा, 'हम एक ही फ्रेम में शायद ही दिखें अक्षय निकल जाएंगे और मैं सेट पर आ जाऊंगा. हालांकि शाहरुख ने ये भी माना कि अगर कभी समय और शेड्यूल मेल खा जाए, तो उनके साथ काम करना मज़ेदार होगा.'

'किंग' में आएंगे नजर

अब बात करते हैं शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट की. वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 2026 के आखिरी हिस्से में रिलीज होगी, खास बात यह है कि इसमें पहली बार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म में और भी कई बड़े सितारे नजर आएंगे जिसमें दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और अभय वर्मा शामिल है. 

Similar News