क्या Sooryavansham की एक्ट्रेस Soundarya की हुई थी हत्या? 21 साल बाद खुलेगा केस, क्या है Mohan Babu का कनेक्शन
अमिताभ बच्चन स्टारर 'सूर्यवंशम' के लिए जानी जाती सौंदर्य को लेकर आंध्रा प्रदेश के खम्मम जिले में एक शिकायत दर्ज की गई है. जिसमें दावा किया गया है कि उनकी मौत कोई एक्सीडेंटल नहीं थी बल्कि हत्या था. अब 21 साल बाद इस केस को लेकर फिर से कोई हलचल हो सकती हैं. जब एक्ट्रेस का निधन एक प्लेन क्रैश में हो गया था.;
साउथ की दिवगंत स्टार सौंदर्य उर्फ सौम्य सत्यनारायणा जिनका 30 साल की उम्र एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया था. अब उनकी मौत को लेकर एक अलग ही दावा किया गया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस की मौत के बीस साल बाद दावा किया गया है कि उनकी मौत कोई एक्सीडेंटल नहीं बल्कि हत्या है.
इस दावे से पूरे साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी तहलका मच गया है. दरअसल अमिताभ बच्चन स्टारर 'सूर्यवंशम' के लिए जानी जाती सौंदर्य को लेकर आंध्रा प्रदेश के खम्मम जिले में एक शिकायत दर्ज की गई है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक्टर-प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन मोहन बाबू से एक्ट्रेस का प्रॉपर्टी से विवाद था इसलिए उनकी हत्या की गई.
6 एकड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जा
शिकायतकर्ता चिट्टीमल्लू ने दावा किया गया है कि मोहन बाबू ने सौंदर्य और उनके भाई पर शमशाबाद में 6 एकड़ की जमीन बेचने का दबाव बनाया था. लेकिन एक्ट्रेस और उनके भाई इस जमीन को बेचने के लिए तैयार नहीं हुए. शिकायतकर्ता का कहना है कि 17 अप्रैल 2004 सौंदर्य के निधन के बाद मोहन बाबू ने 6 एकड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन अभी तक यह भी पता नहीं चला है कि चिट्टीमल्लू का मोहन बाबू और सौंदर्य से क्या रिश्ता है.
प्लेन क्रैश में हुई मौत
बता दें कि 17 अप्रैल 2004 जो न सिर्फ एक्ट्रेस के लिए एक बुरा दिन था बल्कि उनके फैन्स को सबसे बड़ा झटका लगा था. जब सौंदर्य करीमनगर में बीजीपी और तेलुगू देशम पार्टी के के लिए पॉलिटिकल इवेंट का हिस्सा बनने जा रही थी. तभी उड़ान के दौरान उनका प्राइवेट जेट क्रैश हो गया जिसमें उनके भाई और एक्ट्रेस का निधन हो गया. कुछ महीने की प्रेग्नेंट सौंदर्य का शव किसी को नहीं मिला. यहां तक की उनकी शादी एक साल भी नहीं हुआ था, वह साल 27 अप्रैल 2003 को बिजनेशमैन जीएस राजू के साथ शादी के बंधन में बंधी थी.
कौन हैं सौंदर्य
18 जुलाई 1972 में कोलार जिले के मुलबागिलु में जन्मी सौंदर्य एक कन्नड़ एक्ट्रेस थी. उन्होंने साल 1992 में 'बा नन्ना प्रीतिसु' से कन्नड़ फिल्मों से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनके पिता एस. सत्यनारायण एक कन्नड़ फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थे. उन्होंने बैंगलोर में अपने पहले वर्ष के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई छोड़ दी और फिल्मी करियर की तरफ आगे बढ़ी. फिर साल 1993 में 'मनवराली पेल्ली' तेलुगू में डेब्यू किया. हालांकि उन्हें असली पहचान ई. वी. वी. सत्यनारायण की निर्देशित हैलो ब्रदर (1994) से मिली, जिसमें उन्होंने नागार्जुन और राम्या कृष्णा के साथ काम किया. अपने सफल करियर में आगे बढ़ते हुए एक दौर आया जब उन्हें कोडी रामकृष्ण की निर्देशित 'अम्मोरू' में भक्त भवानी की भूमिका निभाने के लिए अवार्ड जीता. वहीं साल 1995 उनके करियर का ऐसा साल रहा जिसमें उनकी 11 फिल्में रिलीज हुई. साउथ इंडस्ट्री में सफल करियर के बाद वह हिंदी सिनेमा की ओर बढ़ी और 1999 में उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ 'सूर्यवंशम' में देखा गया. हालांकि हिंदी न आने के बावजूद उन्होंने यह फिल्म सिर्फ अपनी एक्टिंग के दम पर की लेकिन उन्हें उनकी जगह डब रेखा ने किया था. उन्होंने इस फिल्म में राधा की भूमिका निभाई थी.