'Arrest House' Ajaz Khan की बढ़ी मुश्किल, वायरल 'Sex Positions' क्लिप को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने दर्ज कराई FIR

पुलिस के अनुसार, एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 और 3(5), आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67(ए), साथ ही महिलाओं के अभद्र चित्रण (निवारण) अधिनियम की धारा 4, 6 और 7 के तहत दर्ज की गई है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 May 2025 10:14 AM IST

मुंबई पुलिस ने उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहे वेब सीरीज 'हाउस अरेस्ट' को लेकर बढ़ते विवाद के बीच एक्टर और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह मामला विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 और 3(5), आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67(ए), साथ ही महिलाओं के अभद्र चित्रण (निवारण) अधिनियम की धारा 4, 6 और 7 के तहत दर्ज की गई है. विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि इस शो में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन और डायलॉग हैं, जो न केवल अशोभनीय हैं, बल्कि समाज में सांप्रदायिक तनाव भी फैला सकते हैं.

जल्द होगी पूछताछ 

इसके अलावा, शो में महिलाओं के साथ आपत्तिजनक और अश्लील तरीके से दिखाया गया है, जो कानून का उल्लंघन करता है. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही संबंधित पक्षों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. यह मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने वाले कंटेंट और उनकी निगरानी को लेकर एक बार फिर बहस का विषय बन गया है.

क्या है मामला 

एक्स हैंडल द्वारा वायरल हो रही क्लिप में एजाज खान शो में शामिल कंटेस्टेंट से सेक्स पोजिशन शो करने के लिए कहते हुए दिखाई देते हैं. यह सीन इतना आपत्तिजनक और अश्लील है कि कई दर्शकों ने इसे "सामाजिक मूल्यों के खिलाफ" और अनुचित करार दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब एजाज ने फीमेल कंटेस्टेंट को उनके कपड़ें उतारने को कहा. वायरल क्लिप में एक महिला कंटेस्टेंट जब यह कहती है कि वह पोजीशन्स और कामसूत्रा से परिचित नहीं है, तो एजाज उससे सवाल करते हैं, 'तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?.' बात यहीं नहीं रुकती. एजाज एक अन्य कंटेस्टेंट गेहना वशिष्ठ को दो मेल कंटेस्टेंट के साथ सेक्स पोजीशन्स करके दिखाने के लिए कहते हैं. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट खुलेआम उन पोजीशनों की नकल करते दिखाई देते हैं, जो बेहद आपत्तिजनक मानी जा रही है.






Similar News