सिंगल नहीं हैं Vijay Deverakonda इस एक्ट्रेस के साथ अपनी डेटिंग को किया कन्फर्म

हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने रिश्तों और शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें लगता है कि प्यार उमीदों के साथ आता है. इस दौरान उन्होंने अपनी को-एक्टर के साथ डेटिंग को कंफर्म किया है.;

( Image Source:  Instagram : thedeverakonda )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 Nov 2024 4:53 PM IST

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में मुंबई में म्यूजिक वीडियो 'साहिबा' के प्रमोशन के दौरान प्यार, रिश्तों और शादी के बारे में बात की. कर्ली टेल्स के साथ एक इंटरव्यू में, एक्टर जो आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सीरियस रहते हैं उन्होंने खुद के सिंगल रहने और लव मैरिज पर खुलकर बोला है.

विजय से पूछा गया कि क्या बिना शर्त प्यार अब भी मौजूद है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे पता है कि प्यार क्या होता है. लेकिन हां मुझे ये नहीं पता कि यह बिना शर्त है या नहीं क्योंकि मेरा प्यार उम्मीदों के साथ आता है. मैं ऐसे किसी प्यार के बारे में नहीं जानता जो आता हो...हो सकता है कि हो, शायद इसके प्रति मैं अनजान हूं दिन के अंत में, प्यार पाना अच्छी बात है. बाकी सब कुछ काफी रोमांटिक है. मुझे लगता है कि प्यार में सशर्त होना ठीक है.'

मैं सिंगल रहूंगा?

बाद में, नैवर हैव आई एवर के एक गेम में विजय ने एक को-एक्टर के साथ डेटिंग करने की बात भी स्वीकार की और दावा किया कि वह सिंगल नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी एक को-एक्टर को डेट कर चुका हूं. मैं 35 साल का हूं, क्या आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा? हम सभी को कभी न कभी (शादी) करनी ही पड़ती है, जब तक कि ऐसा न करने का कोई ऑप्शन न हो.'

क्या वे डेटिंग कर रहे हैं.

हालांकि विजय और रश्मिका मंदाना के डेटिंग की अफवाह तब से है जब उन्होंने 2018 की हिट 'गीता गोविंदम' और 2019 की फिल्म 'डियर कॉमरेड' में एक साथ काम किया था. रश्मिका अक्सर विजय के घर से तस्वीरें पोस्ट करती हैं और उनके परिवार के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं, जिससे फैंस अंदाजा लगते रहते हैं कि क्या वे डेटिंग कर रहे हैं. वे अक्सर एक साथ वेकेशन पर भी जाते रहे हैं, जैसा कि उनकी तस्वीरों से हिंट मिलता है. विजय ने कभी भी इन डेटिंग अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया. विजय जल्द ही गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगे. इसके बाद वह राहुल सांकृत्यायन के साथ एक फिल्म की शूटिंग करेंगे.

Similar News