विद्या बालन को भूल भुलैया 2 के लिए मिला था मंजुलिका का ऑफर, जानें क्यों एक्ट्रेस ने ठुकराया रोल
विद्या बालन के आइकॉनिक किरदार मंजुलिका को भला कौन भूल सकता है? अब एक बार फिर से विद्या जनता को डराने आ रही हैं. वह भूल भुलैया 3 का हिस्सा हैं. यह फिल्म दीवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. अब देखना यह होगा कि क्या कार्तिक की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी?;
इस साल दीवाली पर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज होने वाली है. इस बार कार्तिक एक नहीं दो-दो मंजुलिका के साथ नजर आएंगे. विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया में मंजुलिका का किरदार निभाया था. इसके बाद भूल भुलैया 2 तबू ने यह रोल प्ले किया था.
अब दोबारा से भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की एंट्री हो चुकी है. यह कहा जा सकता है कि भूल भुलैया 2 आडियंस ने विद्या बालन को मिस किया था. इस पर हाल ही में विद्या बालन ने बताया कि उन्हें भूल भुलैया 2 में काम करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया?
क्यों ठुकराया था ऑफर?
एक इंटरव्यू में विद्या बालन से पूछा गया कि उन्होंने भूल भुलैया 2 में इस रोल को क्यों ठुकराया था. इस पर एक्ट्रेस ने कहा-"मैं बहुत डरी हुई थी क्योंकि भूल भुलैया ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इसलिए मैंने कहा, अगर मैंने कुछ गलत किया, तो सब बेकार हो जाएगा. मैंने अनीस जी से कहा कि मैं यह जोखिम नहीं उठा सकती हूं, "लेकिन जब वे तीसरे पार्ट के साथ मेरे पास वापस आए, तो मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई. मैं अनीस भाई और भूषण के साथ इस पर काम करने के लिए बेताब थी और फिर यह और बेहतर होता चला गया." विद्या बालन ने कहा अच्छे सीक्वल के कारण मैंने इस फिल्म के लिए हां कहामैंने बहुत अच्छा समय बिताया है. अनीस बज्मी मनोरंजन के बादशाह हैं. मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला.
कब होगी फिल्म रिलीज?
भूल भुलैया 1 नंवबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में कार्तिक के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और राजपाल यादव जैसे स्टार्स होंगे. इसके अलावा, इस दिन रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी. अब देखना यह होगा कि क्या कार्तिक की फिल्म अजय देवगन को टक्कर दे पाएगी या नहीं?