Varun Dhawan ने Amit Shah से पूछा राम और रावण में अंतर, एक्टर ने गृह मंत्री को बताया देश का हनुमान

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अमित शाह के साथ एक तस्वीर शेयर की. 'बेबी जॉन' स्टार वाइट टी-शर्ट के साथ जैकेट और डेनिम जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे.;

( Image Source:  Instagram : varundvn )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Dec 2024 2:32 PM IST

वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) की रिलीज के लिए तैयार हैं. अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही यह फिल्म फैंस और फिल्म लवर्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

एक्टर पूरी एनर्जी के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनके साथ एक तस्वीर शेयर की. पोस्ट के साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा, 'इनके सामने तो हम सब बेबी हैं.'

मिलकर बहुत खुशी हुई

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अमित शाह के साथ एक तस्वीर शेयर की. 'बेबी जॉन' स्टार वाइट टी-शर्ट के साथ जैकेट और डेनिम जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे. वरुण ने कैप्शन में लिखा है, 'इनके सामने तो हम सब 'बेबी' हैं. दिल्ली में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलकर बहुत खुशी हुई.' शनिवार को एजेंडा आजतक में दो अलग-अलग क्षेत्रों की इन हस्तियों के बीच दिलचस्प बातचीत हुई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वरुण धवन को समझाया कि भगवान राम को रावण से क्या अलग बनाता है, क्योंकि वरुण ने जानना चाहा कि रामायण के दो केंद्रीय करैक्टर के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या था?.

वरुण ने शाह को बताया देश का हनुमान

शाह ने जवाब दिया, 'कुछ लोग अपने हितों को अपने धर्म (कर्तव्यों) से निर्धारित करते हैं...उन्हें उन कर्तव्यों का पालन करना चाहिए या नहीं. दूसरों के लिए, उनके स्वार्थ उनके कर्तव्यों से निर्धारित होते हैं. राम और रावण में यही अंतर है. राम का जीवन उनके धर्म पर आधारित था, जबकि रावण ने अपने कर्तव्यों को अपनी परिभाषाओं और विचारों के अनुसार बदलने की कोशिश की.' इसके बाद धवन ने इवेंट के दौरान शाह द्वारा की गई अहंकार पर एक टिप्पणी की, कि रावण को अपने ज्ञान के बारे में अहंकार था, जबकि राम को अहंकार के बारे में ज्ञान था.' इस दौरान अमित शाह से प्रभावित धवन ने तब शाह को देश का हनुमान बताया. एक्टर ने कहा, 'लोग उन्हें शाह को राजनीति का चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें हमारे देश का हनुमान कहना चाहूंगा, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं.'

25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

कैलीज़ द्वारा निर्देशित 'बेबी जॉन' का ट्रेलर एक एंटरटेनमेंट और एक्शन से भरपूर कहानी पेश करता है, जिसमें वरुण धवन को एक वर्सटाइल करैक्टर के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है. वहीं बतौर लीड रोल में साउथ एक्ट्रेस कीर्ती सुरेश पहली बार वरुण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. ट्रेलर में कीर्ति सुरेश और वरुण धवन के अलावा वामीका गब्बी और सान्या मल्होत्रा ​​भी दिखाई दी है. 'बेबी जॉन' के मेकर पहले ही दो ट्रैक सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं 'नैन मटक्का' जिसे दिलजीत दोसांझ और धी ने अपनी आवाज दी है. इसी के साथ फिल्म का दूसरा सॉन्ग 'पिकली पोम' भी रिलीज हो चुका है. मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस्ड 'बेबी जॉन' एक ग्रैंड फॅमिली फिल्म होने का वादा करती है. यह 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Similar News