Urfi Javed इतने करोड़ में बेच रही हैं अपना यह ऑउटफिट, कीमत जानकर उड़ गए फैंस के होश

अपनी अलग-अलग क्रिएटिविटी फैशन सेंस के लिए जानी जाती उर्फी जावेद अपना एक ड्रेस बेच रही है. लेकिन उसकी कीमत जानकार सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं.;

( Image Source:  Instagram : urf7i )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 30 Nov 2024 6:01 PM IST

उर्फी जावेद अपने इंट्रेस्टिंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. हर बार जब वह पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करती हैं तो वह अपनी क्रिएटिविटी से सभी को हैरान कर देती है. कई लोग उन्हें 'DIY एक्सपर्ट' भी कहते हैं.

हालांकि सोशल मीडिया सेंसेशन ने अब अपना एक आउटफिट बेचने का फैसला किया है. शनिवार को, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने एक ब्लैक गाउन की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की. जिसमें बटरफ्लाई और ग्रीन लीफ बनी हुई है. लेकिन उसकी कीमत जानकार हर कोई हैरान रह गया है.

कीमत सुनकर फैंस के उड़े होश

फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा हैंडल पर ब्लैक गाउन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हेलो... मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है जिसे सभी ने बहुत पसंद किया था. उसकी कीमत - मात्र 36690000 आरपीएस (केवल 3 करोड़ 66 लाख 99 हजार) इच्छुक लोग कृपया DM करें.' हालांकि उर्फी के गाउन की कीमत ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है.

ऐसा यूजर्स का रिएक्शन

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'बस 50 रुपये कम रह गए वरना ले लेता।' दूसरे ने लिखा, 'ईएमआई पर मिलेगा क्या? मैं मोतीचूर के लड्डू पर ब्याज दे सकता हूं.' एक तीसरे यूजर ने पूछा, 'ड्रेस में क्या डायमंड है जो 3 करोड़ कीमत रखा है?' यहां तक ​​कि उर्फी की बहन डॉली ने भी लिखा, 'मैंने इसे खरीद लिया होता लेकिन मेरे पास एक डॉलर कम है.'

लोग मेरा सम्मान नहीं करते

इस साल की शुरुआत में उर्फी जावेद ने अपने फैशन के बारे में बात की थी जब उन्होंने बताया था कि कैसे लोग उनका सम्मान नहीं करते हैं और इसलिए उनके साथ काम करने से बचना चाहते हैं. 'मैंने पॉपुलर्टी हासिल कर ली है? लोग मेरी रिस्पेक्ट नहीं करते। लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते।' उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड को बताया था कि वह ध्यान अट्रैक्ट करती है वह लोगों से अटेंशन चाहती हैं इसलिए इस तरह के कपड़े पहनती हैं.

Similar News