बेसिक डिजाइन पर बेहिसाब दाम! अपने क्लोदिंग ब्रांड Label Nobo के लिए ट्रोल हुईं Kriti Sanon की बहन Nupur
ब्रांड का दावा है कि वह 'प्रीमियम क्वालिटी के कपड़े' बनाते हैं, लेकिन लोग कह रहे हैं कि कपड़ों की क्वालिटी और डिज़ाइन एकदम सामान्य और बेसिक है, फिर भी कीमतें बहुत ज़्यादा हैं. रेडिट पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही नूपुर को लोग बोल रहे हैं कि यह ‘धोखा है';
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने हाल ही में अपना फैशन ब्रांड 'लेबल नोबो' लॉन्च किया है. इस ब्रांड का नाम 'नोबो' जिसका मतलब है 'नो बॉर्डर्स' यानी कोई सीमा नहीं. लेकिन इस ब्रांड की कीमतें देखकर लोग सोशल मीडिया पर हैरान रह गए हैं और नूपुर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनके ब्रांड के कपड़ों की कीमत 7000 से 26,500 तक है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और उन्हें ‘बेसिक डिजाइन, बेहिसाब दाम बताकर ट्रोल कर रहे हैं.
इस वेबसाइट पर कपड़ों की कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि इतने महंगे कपड़ों में खास क्या है. सबसे सस्ती ड्रेस की कीमत करीब ₹7,000 है. एक बनारसी लहंगे की कीमत ₹21,000 है. एक कुर्ता सेट की कीमत 26,500 तक है. वेस्टर्न वियर में एक स्कर्ट और क्रॉप टॉप की जोड़ी की कीमत 20,000 रखी गई है. वहीं एक शॉर्ट्स की जोड़ी की कीमत 2,400 है.
ऐसे कपड़ें चांदनी चौक में भरे पड़े हैं
ब्रांड का दावा है कि वह 'प्रीमियम क्वालिटी के कपड़े' बनाते हैं, लेकिन लोग कह रहे हैं कि कपड़ों की क्वालिटी और डिज़ाइन एकदम सामान्य और बेसिक है, फिर भी कीमतें बहुत ज़्यादा हैं. रेडिट पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही नूपुर को लोग बोल रहे हैं कि यह ‘धोखा है'. रेडिट और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स ब्रांड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक ने कहा, 'ब्रांड का नाम अधूरा लगता है, नोबो यानी नो ब्रांड!' दूसरे ने कहा, 'इतनी कीमत में कोई भी बहन के नाम पर ये कपड़े नहीं खरीदेगा...यह लोगों को बेवकूफ बना रही है.' एक अन्य ने कहा, 'जयपुर और जोधपुर में 1500 से भी कम में इससे बेहतर कपड़े मिल जाते हैं.' वहीं कुछ यूजर्स ने कहा, 'राजौरी गार्डन और चांदनी चौक में ऐसे कपड़े ढेरों मिलते हैं, वो भी सस्ते में.... इतने बदसूरत कपड़े हैं, OMG.'
कौन हैं नूपुर सनोन?
नूपुर सनोन कृति सेनन की छोटी बहन हैं, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Duty Free) में एक मैनेजमेंट इंटर्न के तौर पर काम किया था. इसके बाद उन्होंने मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखा. साल 2019 में नूपुर ने अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से डेब्यू किया था. इसके बाद 2021 में इसका सीक्वल 'फिलहाल 2: मोहब्बत' भी आया. साल 2023 में उन्होंने डिज़्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'पॉप कौन?' से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें कुणाल खेमू भी थे. इसी साल वह तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में नजर आईं, जिससे उन्होंने साउथ सिनेमा में एंट्री ली. अब अपने फैशन ब्रांड 'नोबो' के ज़रिए नूपुर ने एक नई शुरुआत की है, लेकिन कीमतों और डिज़ाइनों को लेकर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है.