दो शादियां, कस्टडी की जंग और कुमार सानू के साथ लिवइन-रिलेशनशिप! कौन हैं Bigg Boss 19 में एंट्री लेने वाली Kunika Sadanand?
कुनिका का नाम मशहूर सिंगर कुमार सानू के साथ भी जुड़ा. उन्होंने खुद खुलकर बताया था कि उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब कुमार सानू की शादीशुदा ज़िंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही थी और वह डिप्रेशन में थे. यह रिश्ता करीब छह साल तक चला.;
'बिग बॉस' का नया सीज़न यानी 'बिग बॉस 19' आखिरकार शुरू हो चुका है. रविवार, 24 अगस्त को हुए ग्रैंड प्रीमियर में सलमान खान ने इस बार भी शो की शुरुआत बड़े धूमधाम से की. शो में कई नए चेहरे घर के अंदर आए हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद. अब वह बिग बॉस के घर में ड्रामा और एंटरटेनमेंट का नया तड़का लगाने वाली हैं. कुनिका का नाम सुनते ही बॉलीवुड के कई चर्चित किरदार आंखों के सामने आ जाते हैं. अपने दो दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने सौ से अधिक फिल्मों में काम किया है. दर्शक उन्हें अक्सर निगेटिव और बोल्ड किरदारों में देखते रहे हैं. चाहे खलनायिका का रोल हो या एक बेबाक महिला का, कुनिका ने हर बार अपनी ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस से सबको प्रभावित किया.
दिल्ली में थिएटर से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाली कुनिका का सपना हमेशा बड़ा था, बॉलीवुड में कदम रखने का. इसी सपने ने उन्हें मुंबई तक पहुंचाया. 28 साल की उम्र में 1988 में आई हॉरर फिल्म 'कब्रिस्तान' से उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया. इसके बाद उनका सफ़र रुकने का नाम ही नहीं लिया. सालों में उन्होंने लगभग 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनकी यादगार फिल्मों में बेटा, गुमराह और खिलाड़ी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा, लोग उन्हें हम साथ-साथ हैं में रीमा लागू की दोस्त 'शांति' के किरदार और मशहूर टीवी शो स्वाभिमान में '18 साल की मां' की दमदार भूमिका के लिए आज भी याद करते हैं.
पर्सनल लाइफ के चैलेंजेस
कुनिका का करियर जितना चमकदार रहा, उनका निजी जीवन उतना ही कठिन रहा. वह एक मल्टीकल्चरल फैमली में पैदा हुईं, जहां पिता साउथ इंडियन थे और मां पंजाबी-अंग्रेज़ी मूल की. चार भाई-बहनों में वह सबसे बड़ी थी. उनकी पहली शादी एक मारवाड़ी व्यक्ति से हुई, जो उनसे 13 साल बड़े थे. लेकिन यह रिश्ता सिर्फ ढाई साल ही चला. इस दौरान उन्हें एक बेटा हुआ. बेटे की कस्टडी पाने के लिए कुनिका को पूरे आठ साल तक कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. लेकिन अंत में बेटे ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया.
एक्स पति अब दोस्त है
इसके बाद भी कुनिका ने हार नहीं मानी. उन्होंने प्यार को दोबारा मौका दिया, लेकिन दूसरी शादी भी असफल रही. यहां तक कि लिव-इन रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई. इन सब संघर्षों के बाद उन्होंने अपने बच्चे की परवरिश और अपने करियर पर ध्यान देना शुरू किया. कुनिका खुद कह चुकी हैं कि उन्हें किसी से कोई शिकायत या गिला-शिकवा नहीं है. उन्होंने कहा था, 'मेरे दोनों एक्स पति आज भी मेरे दोस्त हैं. मैं अब एक मोटिवेशनल स्पीकर हूं और अपनी ज़िंदगी के अनुभव दूसरों के साथ बांटती हूं. जैसे-जैसे इंसान खुद को ठीक करता है, उसे जीने की असली खुशी मिलने लगती है.'
कुमार सानू के साथ रिश्ता
कुनिका का नाम मशहूर सिंगर कुमार सानू के साथ भी जुड़ा. उन्होंने खुद खुलकर बताया था कि उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब कुमार सानू की शादीशुदा ज़िंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही थी और वह डिप्रेशन में थे. यह रिश्ता करीब छह साल तक चला. उन्होंने कहा था कि यह रिश्ता काफी निजी रखा गया क्योंकि वह सानू के परिवार और बच्चों का सम्मान करती थी. दोनों केवल तब सार्वजनिक तौर पर दिखाई देते थे जब किसी शो में एक साथ परफॉर्म करते. कुनिका ने बताया कि उन्होंने कुमार सानू की लाइफ में पत्नी जैसी जगह बना ली थी. उनके कपड़े चुनने से लेकर स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारी तक में उनका हाथ बंटाती थी. लेकिन समय के साथ उन्हें कुछ ऐसी सच्चाइयों का पता चला, जिन्होंने उनका दिल तोड़ दिया और यह रिश्ता भी खत्म हो गया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे यह रिश्ता शकुंतला और दुष्यंत की कहानी जैसा लगता था, लेकिन अंत में सच ने मुझे तोड़ दिया.'
आज की कुनिका
आज कुनिका न केवल एक एक्ट्रेस के तौर पर बल्कि एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपनी निजी जंग और कठिनाइयों को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया. वह अपने अनुभवों से दूसरों को इंस्पायर्ड करती हैं कि चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, इंसान अगर ठान ले तो फिर से खुशियां पा सकता है. अब जब वह 'बिग बॉस 19' के घर में दाखिल हो चुकी हैं, तो दर्शकों की नज़रें उन पर टिकी हुई हैं. सभी जानना चाहते हैं कि यह बेबाक और दमदार एक्ट्रेस घर के अंदर किस तरह का रंग भरेंगी.