रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों से परेशान Apoorva Mukhija ने अपना मुंबई फ्लैट किया खाली!

वीडियो में वह वाइट ऑउटफिट में मुंबई में अपने खाली पड़े अपार्टमेंट में एक दीवार के पास खड़ी हैं. जहां फ्लोर पर बिखरे सामान नजर आ रहे हैं जिससे साफ है कि वह अपना अपार्टमेंट खाली कर रही हैं.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 17 April 2025 9:44 AM IST

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर उठे विवाद के बाद से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा उर्फ ​​रिबेल किड को डेथ थ्रेट मिल रहे हैं. विवादों के बाद, अपूर्वा को रेप, एसिड अटैक, और डेथ थ्रेट्स सहित भारी ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उन्होंने अप्रैल 2025 में इंस्टाग्राम पर वापसी की और इन धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें उन्होंने कहा कि यह 1% से भी कम" है. जिसके बाद वह मुंबई में अपना फ्लैट खाली कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस कदम का संकेत दिया है.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक छोटा वीडियो पोस्ट करके मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट को खाली करने का हिंट दिया है, जिससे पता चलता है कि वह वहां से चली गई हैं. यह उनके अपार्टमेंट में रहने के एक साल से भी कम समय बाद हुआ है. वह अपने दोस्तों के साथ शहर में रह रही थीं. वीडियो में वह खाली पड़े लिविंग रूम की लाइटें बंद करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बस इतना ही लिखा है, 'एक युग का अंत.' बता दें कि अपूर्वा ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दी है, 300,मिलियन फॉलोवर्स रखने वाली इन्फ्लुएंसर के इंस्टा पर गिनती के बस चार पोस्ट हैं. 

ये भी पढ़ें :कौन हैं Seema Singh? जिनकी बेटी की संगीत सेरेमनी में Shahid Kapoor समेत इन सेलेब्स ने लगाया चार चांद

अपार्टमेंट किया खाली 

वीडियो में वह वाइट ऑउटफिट में मुंबई में अपने खाली पड़े अपार्टमेंट में एक दीवार के पास खड़ी हैं. जहां फ्लोर पर बिखरे सामान नजर आ रहे हैं जिससे साफ है कि वह अपना अपार्टमेंट खाली कर रही हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि वह अभी मुंबई में रहेंगी या इस शहर से बाहर। लेकिन उनके फैंस का यही मानना है कि उन्हें अपना घर से सिर्फ डेथ थ्रेट की वजह से खाली करना पड़ा होगा.

मांग चुकी हैं माफ़ी 

फरवरी 2025 में, अपूर्वा इस शो के एक एपिसोड में अपने और अन्य पैनलिस्ट्स, जैसे रणवीर अल्लाहबादिया, के आपत्तिजनक बयानों के कारण विवादों में घिर गईं. शो में उनके कुछ मजाक और टिप्पणियों को अश्लील और अपमानजनक माना गया, जिसके बाद उनके खिलाफ मुंबई, असम, और अन्य स्थानों पर कई FIR दर्ज की गईं. पूर्वा ने यूट्यूब पर एक वीडियो के जरिए से अपने बयानों के लिए माफी मांगी, जिसमें उन्होंने बताया कि शो के दौरान उन्हें पैनिक अटैक हुआ था और उनके मजाक "बैड टेस्ट" वाले थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं. 

Similar News