Madhubala और Dilip Kumar की ट्रैजिक लव स्टोरी, पिता या प्रेमी... किसी एक को चुनने का लगा था दांव
हालांकि, पारिवारिक कलह के कारण उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की शूटिंग के दौरान ब्रेकअप कर लिया क्योंकि एक्ट्रेस के पिता को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था.;
सायरा बानो और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की लव स्टोरी भले आज मशहूर हो लेकिन इतिहास कभी साहब और मधुबाला (Madhubala) की मोहब्बत को झूठला नहीं सकता। जब एक समय ऐसा भी था कि दिलीप कुमार 'भारतीय सिनेमा की वीनस' मधुबाला से प्यार करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे. लेकिन फिर दोनों के बीच आई एक आंधी ने उन्हें हमेशा के लिए जुदा कर दिया. साल 1951 में आई 'तराना' फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और मधुबाला को प्यार हो गया और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी.
हालांकि, पारिवारिक कलह के कारण उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की शूटिंग के दौरान ब्रेकअप कर लिया क्योंकि एक्ट्रेस के पिता को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. बाद में, दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की, जो उनसे 22 साल छोटी थीं और मधुबाला ने लीजेंड सिंगर किशोर कुमार से शादी की.
पिता को छोड़ दो
दिलीप कुमार और मधुबाला की कहानी अधूरी रह गई लेकिन एक-दूसरे के लिए उनका प्यार हमेशा बना रहा. दोनों लगभग नौ साल तक एक साथ रहे और कथित तौर पर सगाई भी कर ली. हालांकि, 'नया दौर' की शूटिंग के दौरान एक अदालती मामले और दिलीप कुमार और मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान के बीच बढ़ते मतभेदों के कारण उनका ब्रेकअप हो गया. क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब दिलीप कुमार ने मधुबाला से अपने पिता को छोड़कर उनसे शादी करने के लिए कहा था?.
खूब रोती मधुबाला
मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में एक बार खुलासा किया था कि कैसे दिलीप कुमार ने अदालत में मधुबाला के पिता को 'तानाशाह' कहा था, जिससे उनका रिश्ता खत्म हो गया था. मधुर भूषण ने यह भी बताया कि कैसे मधुबाला उन दिनों बहुत रोती थीं, लेकिन अपने मतभेदों से उबर नहीं पाती थी. इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन दिनों आपा (मधुबाला) बहुत रोती थीं. वे फोन पर बातचीत कर रहे होंगे ताकि सुलह करने की कोशिश की जा सके. वह कहते रहे, 'अपने पिता को छोड़ दो और मैं तुमसे शादी करूंगा.'
हम बर्बाद हो जाएंगे
मधुबाला की बहन ने कबूल किया कि एक्ट्रेस अपने पिता के प्रति वफादारी और दिलीप कुमार के प्रति अपने प्यार के बीच फंसी हुई थी. उन्होंने एक बार सुपरस्टार से विनती करते हुए कहा था, 'देखो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.' मधुबाला ने अपने पिता को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आख़िरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया.
जिद और गुस्से से टूटा रिश्ता
मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी कभी परवान नहीं चढ़ सकी. कहा जाता है कि 1960 में मधुबाला ने दिलीप कुमार के प्रति 'जिद और गुस्से के कारण' किशोर कुमार से शादी कर ली थी. 'देवदास' स्टार ने भी अंत में अपना घर बसा लिया और 1966 में सायरा बानो से शादी कर ली. हालांकि प्यार के मामले में मधुबाला की किस्मत यहां भी सोइ रही. शादी के बाद मधुबाला की तबियत खराब रहने लगी और पता चला की उनके दिल में छेद है. इसकी वजह से उनके पास समय बहुत कम था. यह पता चलते ही किशोर कुमार ने मधु से दूरी बनानी शुरू कर दी और उन्हें कार्टर बंगले में एक नर्स के साथ शिफ्ट कर दिया. मधु की बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किशोर एक अच्छे पति नहीं थे. मधुबाला अपने मुश्किल समय में तन्हा और अवसाद में रही. लाखों दिलों पर राज करने वाली मधु के जीवन में एक ऐसा समय आया जब उनसे कोई मिलने भी न पहुंचता था, यहां तक की उनके पति किशोर कुमार भी.
शहजादे को शहजादी मिल गई
मधुबाला ने अपने अंतिम दिनों में दिलीप कुमार को एक मैसेज के जरिए मिलने को कहा था. लाखों तकरार के बाद भी दिलीप अपने कदम अपनी मोहब्बत मधुबाला के लिए रोक न सके. हालांकि वह सायरा के शादी कर चुके थे लेकिन मधुबाला से मिलने से पहले वह अपनी पत्नी की इजाजत लेना चाहते थे. सायरा जो खुद साहब से बेपनाह मोहब्बत करती हैं उन्होंने साहब को मधुबाला से मिलने से रोका नहीं बल्कि वह खुद भी उनके साथ गई. जब साहब मधुबाला से मिले थे तब वह और भी ज्यादा बीमार थी पूरी तरह से पीली पड़ चुकी थी. लेकिन दिलीप कुमार को देखते ही उनकी आंखों में एक चमक लौट आई. मधुबाला ने साथ में सायरा को देखते ही दोनों को शादी की मुबारकबाद दी और कहा, 'हमारे शहजादे को उनकी शहजादी मिल गई.'
इन फिल्मों में किया काम
बेगम मुमताज जहां देहलवी उर्फ़ मधुबाला 1942 में आई फिल्म 'बसंत' से अपना करियर शुरू किया. इसके बाद साल 1947 में राज कपूर के साथ उनकी रोमांटिक फिल्म 'नील कमल' में काम किया. इसके बाद उन्होंने 'बरसात की रात', 'मुगल-ए-आज़म', 'हाफ टिकट','बॉयफ्रेंड', 'चलती का ना गाड़ी', अमर और अन्य फिल्मों में काम किया.