'यह शोषण है'... कानूनी नोटिस मिलने पर 'TMKOC' की सोनू उर्फ़ Palak Sindhwani का छलका दर्द

एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने आरोप लगाया है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोडक्शन हाउस उन्हें शो से बाहर निकलने में मुश्किल पैदा कर रहा है. वह सिटकॉम में सोनू भिड़े का किरदार निभाती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह प्रोफेशनल ग्रोथ और हेल्थ कारण से शो छोड़ रही हैं.;

Image From Instragram : palaksindhwani
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने निर्माताओं पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें प्रोडक्शन से एक कानूनी नोटिस मिला है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने शुरुआती कॉन्टैक्ट का उल्लंघन किया है. बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में पलक ने कहा कि उन्होंने प्रोफेशनल ग्रोथ और हेल्थ कारणों से शो छोड़ने का फैसला किया.

नीला फिल्म प्रोडक्शंस के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में कई नियमों का उल्लंघन किया है. अब इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पलक ने कहा कि, 'मैंने 8 अगस्त को प्रोडक्शन हाउस को शो छोड़ने के अपने फैसले के बारे में इन्फॉर्म किया था. उन्होंने कुछ समय लेने का फैसला किया और फिर मुझसे कहा कि मुझे एक आधिकारिक ईमेल दिया जाएगा जिस पर मैं रिजाइन लेटर भेज सकती हूं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने मेरे रिजाइन को मंजूरी देने में देरी की और कुछ हफ्तों के बाद मुझे हैरानी हुई जब मैंने मीडिया में आर्टिकल देखा कि कैसे मैंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है.'

एक्शन प्लान

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने 5 साल पहले उनके कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे और उन्होंने मुझे इसकी कॉपी देने से इनकार कर दिया था. मुझे 19 सितंबर, 2024 को एक कॉपी मिली वे मुझे ब्रांड एंडोर्समेंट जारी रखने देने पर सहमत हुए थे और महामारी के बाद मैंने सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट भी शुरू कर दिया था. उन्होंने तब तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जब मैंने शो छोड़ने के फैसले की अनाउसमेंट की तो उन्होंने यह एक्शन प्लान करना शुरू कर दिया.'

कोई समाधान नहीं निकला

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने कानूनी सलाह भी ली है और जो मेरे करियर के लिए सही होगा उसका पालन करूंगी...मैं हेल्थ कारणों और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए शो छोड़ना चाहती थी. मेरी कई मीटिंग हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. यह शोषण है और पांच साल तक उनके साथ काम करने के बाद मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. सिर्फ इसलिए कि 'मैं तारक मेहता' छोड़ना चाहती हूं वे मेरा बाहर निकलना मुश्किल बना रहे हैं.'

इन एक्टर्स के साथ हुआ बुरा बर्ताव

बता दें कि पलक सिंधवानी पहली TMKOC एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने ये दावा किया है कि शो के मेकर्स ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया. उनसे पहले जेनिफर मिस्त्री, प्रिया आहूजा, मोनिका भदोरिया, शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता जैसे कलाकार TMKOC सेट पर दुर्व्यवहार की अपनी कहानियों के साथ मीडिया में सामने आ चुके हैं. 

Similar News