Karwa Chauth 2024: ये न्यूली मैरिड एक्ट्रेस इस साल देखेंगी पहले करवा चौथ का चांद
हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, इस साल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी करवा चौथ का त्योहार मनाएंगी. चलिए जानते हैं इनके बारे में.;
करवा चौथ का त्योहार आने वाला है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस बात से बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अछूती नहीं है. साल 2024 में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शादी की. अब वह इस त्योहार को मनाने के लिए तैयार हैं. इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. चलिए जानते हैं कौन-सी एक्ट्रेस का यह पहला करवा चौथ होगा.
रकुल प्रीत
जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत के 31वें बर्थडे पर एक्ट्रेस के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी. उनके प्यारे बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे गर्ल के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की थी. इस पिक्चर में दोनों एक- दूसरे का हाथ थामे और एक खूबसूरत जगह पर टहलते हुए नजर आ रहे थे. इस साल 21 फरवरी को रकुल प्रीत ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से शादी रचाई. इस कपल ने अपने रिश्ते को साल 2021 में ऑफिशियल किया था. यह शादी गोवा में हुई थी.अब इस साल रकुल पहला करवा चौथ मनाएंगी. देखना यह होगा कि रकुल का करवा चौथ लुक कैसा होगा.
सोनाक्षी सिंहा
सोनाक्षी सिन्हा ने 24 जून 2024 जहिर इकाबल के साथ सात फेरे लिए. अब एक्ट्रेस इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी.
कृति खरबंदा
पुलकित और कृति एक-साथ तीनों फिल्मों में काम कर चुके हैं. पहली बार दोनों की मुलाकात साल 2019 में फिल्म पागलपंती के सेट पर हुई थी. इसके बाद से ही मीडिय में दोनों की डेटिंग की खबरें फैलने लगी थीं. चार साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2024 की शुरुआत में सगाई की थी.
इस साल जिन बॉलीवुड कपल की शादी हुई, उनमें से एक हैं पुलकित और कृति. पुलकित और कृति लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. आखिरकार 15 मार्च को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. 20 अक्तूबर को करवा चौथ का त्योहार है.
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. करीब 10 साल एक-दूसरे के साथ बिताने के बाद दोनों ने साल 2024 में उदयपुर में शादी रचाई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो तापसी ने पहली बार मैथियस को एक गेम के दौरान देखा था. मैथियस डेनमार्क के रहने वाले हैं, जो एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. तापसी और मैथियस ने 2013 में अपने बॉलीवुड डेब्यू के आसपास डेटिंग शुरू की थी.