क्या हुआ तुझे? 'पेशाब को बियर की तरह पी गया' परेश रावल ने खोला चौंकाने वाला राज; VIDEO

परेश रावल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने अपने टूटी हुई हड्डी को ठीक करने के लिए अपना पहला पेशाब पिया था. यह सलाह उन्हें वीरू देवगन ने दी थी. 15 दिन तक यह घरेलू नुस्खा अपनाने के बाद, उनकी हड्डी जो सामान्यत- ढाई महीने में ठीक होनी थी, वह सिर्फ डेढ़ महीने में ठीक हो गई. इस किस्से ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 April 2025 10:02 PM IST

Paresh Rawal Urine Statement: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाले वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, आपने सही सुना! परेश ने खुद बताया कि एक बार उन्होंने अपने टूटी हुई पैर की हड्डी को ठीक करने के लिए अपना ही पेशाब पिया था. यह तरीका सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए थे! इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या हुआ था?

परेश रावल उस समय हैदराबाद में राम गोपाल वर्मा की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. साथ ही सरदार पटेल का रोल निभाने के लिए उन्होंने 24 किलो वजन घटाया था. फिर एक दिन शूटिंग के दौरान मुंबई के फिश मार्केट में एक सीन के दौरान वे घुटनों के बल गिर पड़े. गिरने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि इलाज लंबा चलेगा.

किसने दी थी ये सलाह?

इसी बीच, वीरू देवगन (अजय देवगन के पिता) अस्पताल में किसी से मिलने आए थे. जब उन्हें परेश के गिरने की खबर मिली, तो वह उनके पास पहुंचे और एक बेहद अनोखी सलाह दी. वीरू जी ने कहा, 'सुबह उठकर अपना पहला यूरिन पीओ, फाइटर लोग यही करते हैं, इससे जल्दी रिकवरी होगी. बस, रात को शराब मत पीना.'

पेशाब को बियर की तरह पीने का तरीका!

परेश ने वीरू जी की सलाह मानी और अगले 15 दिन तक हर सुबह अपना पहला पेशाब पिया. मजे की बात यह थी कि उन्होंने इसे बियर की तरह धीरे-धीरे पिया. और फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. डॉक्टरों ने देखा कि जिस हड्डी को जुड़ने में ढाई महीने लगने थे, वह सिर्फ डेढ़ महीने में ठीक हो गई!

क्या था रिजल्ट?

इस घरेलू इलाज ने परेश रावल को इतनी जल्दी ठीक किया कि वह जल्द ही सेट पर लौट आए और अपने काम को फिर से शुरू कर सके. ये किस्सा सुनकर शो में मौजूद सभी लोग दंग रह गए और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Similar News