गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं 'FIR' के राइटर, Kavita Kaushik ने कहा- उन्हें दुआओं की जरूरत है
पॉपुलर टीवी शो राइटर मनोज संतोषी जिन्हें 'भाबीजी घर पर हैं!' और 'एफआईआर' जैसे शो लिए जाना जाता है वह लंबे समय से लिवर सिरोसिस जूझ रहे हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अब उनके साथ काम कर चुकी कविता कौशिक ने उनके लिए प्रार्थना करने को कहा है. उन्होंने संतोषी का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने घर पर दरोगनी गाना गा रही हैं.;
पॉपुलर टीवी शो राइटर मनोज संतोषी (Manoj Santoshi), जिन्होंने 'भाबी जी घर पर हैं!' की स्क्रिप्टिंग और डायलॉग सहित कई पॉपुलर टेलीविजन शो लिखे हैं. उन्हें लीवर सिरोसिस के बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शो 'एफआईआर' में उनके साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस कविता कौशिक ने फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करते हुए एक इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
उन्होंने अपने घर पर मनोज के गाते हुए एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'राइटर जिसने दशकों तक देश को हंसाया है.. वह अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.' कविता ने कहा, 'मनोज को लिवर सिरोसिस है और उनकी हालत थोड़ी गंभीर है. वह बहुत टैलेंटड हैं - एक ग्रेट राइटर, एक टैलेंटेड कवि और एक शानदार व्यक्ति. टीम उनसे प्यार करती है. बस, दुआओं की ज़रूरत है क्योंकि मैजिक होते हैं. मेरा मानना है कि ईश्वर सच्चे दिल से मांगी हुई प्रार्थना सुनते हैं. संतोषी 'हप्पू की उलटन पलटन', 'जीजाजी छत पर है' (2018) और 'मे आई कम इन मैडम' (2016) जैसे शो के राइटर हैं.
ये भी पढ़ें :थिएटर में चलने वाले घंटों विज्ञापन से भड़का शख्स, शिकायत दर्ज कर वसूला लाखों का जुर्माना
उन्हें शुभकामनाओं की ज़रूरत है
मनोज के अपने काम के लिए डेडिकेशन के बारे में बात करते हुए कविता ने कहा कि वह आईसीयू से एपिसोड लिख रहे हैं. कहां मिलेगा ऐसा टैलेंट और यही वजह है कि हर कोई उनके लिए अपना काम कर रहा है. वह बहुत मजबूत और आर्थिक रूप से मजबूत हैं; उन्हें बस सपोर्ट, ट्रीटमेंट और शुभकामनाओं की ज़रूरत है.' कविता का कहना है कि इस मुश्किल समय में टेलीविजन इंडस्ट्री मनोज का पूरा साथ दे रही है। "(भाबी जी...एक्ट्रेस) शिल्पा शिंदे उनके साथ एडवांस ट्रीटमेंट के लिए हैदराबाद गई हैं. निर्माता बिनैफर नकरा कोहली उनसे मिलने के लिए आईं और कई अन्य कलाकार भी उनकी मदद कर रहे हैं.'
'दरोगनी' गाना गाते संतोषी
एक्ट्रेस ने संतोषी का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने घर पर 'दरोगनी' गाना गा रहे हैं. यह उस समय की बात है जब मेरे पिता कैंसर से जूझ रहे थे और उनके ट्रीटमेंट के बाद, मैंने उन्हें मनोज जी कि, क्रीटविटी और राइटिंग और गाने सुनने के लिए एक म्यूजिक नाईट का ऑर्गनाइज़ किया. उन्होंने 'एफआईआर' से दरोगनी गाना गाया और मेरे पिता बहुत खुश हुए थे.'