'सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर ने किया बड़ा खुलासा कहा- निशाने पर थे सलमान
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कुछ महीने पहले एनसीपी नेता और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.;
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कुछ महीने पहले एनसीपी नेता और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या से पहले सलमान खान को निशाना बनाने की योजना बनाई गई थी.
क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार 26 आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है. सूत्रों का कहना है कि अभिनेता सलमान खान लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिटलिस्ट में हैं और काले हिरण शिकार मामले के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिलती रही हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सलमान खान को निशाना बनाने से जुड़ी कुछ अहम जानकारी और डिजिटल सबूत मिले हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शूटरों ने अभिनेता के घर की रेकी की थी. हालांकि, सलमान खान अपने घर के अंदर से ही गाड़ी में बैठते हैं, जिससे बाहरी लोगों का उन तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है.