वो लड़की पैसों के लिए है उनके साथ....Govinda के एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर से हुई परेशान Sunita Ahuja, 2025 को बताया सबसे खराब
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी लंबे समय से चर्चा में रही है. साल 2025 उनके लिए विवादों से भरा रहा, खासकर गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरी. हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं और साल 2025 को अपने लिए सबसे बुरा साल बताया.;
बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की शादीशुदा जिंदगी लंबे समय से उतार-चढ़ाव भरी रही है. पिछले कुछ सालों से गोविंदा के कथित अफेयर की अफवाहें लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं. हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने साल 2025 के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने इस साल को अपने लिए काफी मुश्किल बताया और साथ ही नए साल 2026 में परिवार के लिए खुशी और शांति की उम्मीद जताई.
सुनीता ने गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर भी स्पष्ट बात कही. उन्होंने बताया कि अफवाहों में जो महिला का जिक्र होता है, वह कोई एक्ट्रेस नहीं है. सुनीता के मुताबिक, 'मैं 2025 को अपने लिए बहुत बुरा साल मानती हूं क्योंकि मैं गोविंदा के उन विवादों के बारे में लगातार सुनती रही हूं, जिनमें कहा जा रहा है कि उनका किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. लेकिन मुझे अच्छी तरह पता है कि वह लड़की कोई एक्ट्रेस नहीं है, क्योंकि एक्ट्रेसेज ऐसे गलत काम नहीं करतीं. वह गोविंदा से प्यार नहीं करती; उसे तो सिर्फ उनका पैसा चाहिए.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वो अपने चमचों को छोड़ दें
सुनीता ने आगे अपनी उम्मीदें जाहिर करते हुए कहा कि वे चाहती हैं कि गोविंदा सभी विवादों को खत्म कर दें और 2026 में उनका परिवार फिर से खुशहाल हो जाए. उन्होंने इमोशनल अंदाज में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी होगा. मुझे विश्वास है कि गोविंदा को यह समझ आएगा कि उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण तीन महिलाएं हैं उनकी मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी. किसी भी पुरुष को अपने जीवन में चौथी महिला रखने का कोई अधिकार नहीं है. यह बात दुनिया के हर मर्द पर लागू होती है, गोविंदा पर भी. मैं चाहती हूं कि ची ची अपने सभी चमचों को छोड़ दें और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें, क्योंकि वे लोग भी उनके साथ सिर्फ पैसों के लिए ही हैं.'
सुनीता का यूट्यूब चैनल
हालांकि साल 2025 सुनीता के लिए व्यक्तिगत रूप से मुश्किल रहा, लेकिन पेशेवर तौर पर इसमें कुछ अच्छी बातें भी हुईं. सुनीता ने इस साल अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया और उन्हें लोगों से काफी प्यार और सफलता मिली. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि उनके चैनल को दर्शकों ने बहुत सराहा है और लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रोलिंग के बावजूद सुनीता मजबूत बनी हुई हैं और कहती हैं कि नफरत करने वाले उनकी समस्या हैं, उनकी नहीं.