बॉलीवुड की नहीं Alia Bhatt की भी फैन हैं थाईलैंड की मिस वर्ल्ड Opal Suchata Chuangsri

मिस थाईलैंड ओपल सुचाता चुआंगश्री, जिन्हें 72वें मिस वर्ल्ड पेजेंट की विजेता के रूप में ताज पहनाया गया है, ने खुलासा किया कि उन्हें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को देखना बहुत पसंद था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री को हाल ही में 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ताज पहनाया गया है और उनके लिए यह जीत केवल व्यक्तिगत गौरव नहीं, बल्कि पूरे थाईलैंड के लिए एक ऐतिहासिक पल है. इस खिताब को जीतने वाली वह थाईलैंड की पहली महिला बनी हैं और उनका कहना है कि उन्होंने इसके लिए सालों से मेहनत की थी.

ओपल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि यह ताज उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है. यह मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन था. उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैंने अपने देश को यह सम्मान दिलाया और अपने ‘ब्यूटी विद अ पर्पस’ प्रोजेक्ट को ग्लोबल मंच पर पहुंचाया.' हालांकि अपने इंटरव्यू में ओपल ने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड ली दीवानी है खासकर आलिया भट्ट की. 

बॉलीवुड ही नहीं आलिया भट्ट की है दीवानी 

अपनी पसंदीदा भारतीय फिल्मों और एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए ओपल ने बताया कि उन्हें आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बेहद पसंद आई.' उन्होंने कहा, 'मैंने जब आलिया को 'गंगूबाई' में देखा, तो मैं दंग रह गई. यह फिल्म मेरे लिए बहुत इंस्पिरेशनल थी.' इतना ही नहीं, उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और 2017 की विनर मानुषी छिल्लर के लिए भी खास सम्मान व्यक्त किया. ओपल ने कहा, 'मैं मानुषी से मिली और मुझे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. प्रियंका चोपड़ा को मैं बहुत सालों से फॉलो करती आ रही हूं – दोनों ही महिलाएं मेरे लिए बहुत इन्स्पिायरिंग हैं. ओपल ने भारत के अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी की यात्रा की और वहां 'बाहुबली' के सेट्स देखे.' मैंने फिल्म अभी तक नहीं देखी है, लेकिन खुद से वादा किया है कि जीतने के बाद इसे ज़रूर देखूंगी

थाई और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुला है दरवाज़ा

ओपल अब अपने करियर को अगली दिशा देने के लिए तैयार हैं. वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को लेकर भी एक्साइटेड हैं. चाहे वह थाई ड्रामा हो या भारतीय सिनेमा. उन्होंने कहा, 'मैं थाई सीरीज़ के साथ बड़ी हुई हूँ और अब चाहती हूँ कि दर्शक मुझे उस दुनिया में देखें। अगर मौका मिले तो मैं हिंदी कंटेंट में भी काम करना चाहूंगी.' इसी के साथ ओपल बताती हैं कि यह सफर कठिन था, लेकिन उन्होंने हर चुनौती को एक अवसर के रूप में लिया. यह आसान नहीं था, लेकिन जब कोई चीज़ आपके दिल के बेहद करीब होती है, तो मेहनत खुद-ब-खुद आसान लगती है.'

Similar News