'फंसता कोई दूसरा है, मैसेज मुझे आते हैं...' Kunal Kamra की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले Tanmay Bhat
अपने कॉमेडी सेट के चलते कुणाल कामरा फिर से विवादों से घिर चुके हैं. हाल ही में उनके एकनाथ शिंदे पर किए गए कमेंट के चलते उन पर केस दर्ज किया जा चुका है. इस मामले में कई लोगों ने रिएक्शन दिए. अब तमन्य भट्ट ने भी अपनी बात रखी है.;
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर से मुश्किल में पड़ गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सेट के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को गद्दार कहा. अब इस मामले में AIB फेम तन्मय भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है.
हाल ही में तन्मय भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे कॉमेडियन रोहन जोशी, आदित्य कुलश्रेष्ठ और कौस्तुभ अग्रवाल के साथ बात कर रहे थे. तन्मय ने वीडियो की शुरुआत में कहा कि ' एपिसोड में आपका उन कॉमेडियन के साथ स्वागत है जो अभी सेफ हैं. कॉमेडी के मामले में यह हफ्ता काफी दिलचस्प था.' चलिए जानते हैं आखिर तमन्य ने क्या कहा?
तमन्य को आते हैं मैसेज
तमन्य ने बताया कि कैसे जब भी कॉमेडियन से जुड़ा कोई विवाद होता है, तो उन्हें कॉल और मैसेज आने लगते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि सब मुझसे पूछते हैं क्या तुम ठीक हो?
आदित्य ने ली चुटकी
इस वीडियो में आदित्य तमन्य से मजाक करते हुए कहते हैं कि मुझे इस बात की हैरानी हो रही है कि कैसे तमन्य इस परेशानी में नहीं फंसे, क्योंकि वह भी समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट के पैनल में जज थे.
क्या है मामला?
कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर कमेंट के बाद शिवसेना उनके खिलाफ हो गई. दरअसल हाल ही में एक शो के दौरान कामरा ने एक हिंदी फिल्म के पैरोडी गाने को डब किया और एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा. उन्होंने भोली सी सूरत गाने की पैरोडी बनाई, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर निशाना साधते हुए शिंदे का मज़ाक उड़ाया था.