कम बजट में बनी थी Sujoy Ghosh की फिल्म 'Kahaani', वैनिटी के लिए नहीं थे पैसे, इनोवा कार में कपड़े चेंज करती थी Vidya Balan

सुजॉय घोष ने हाल ही में मैशेबल इंडिया पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से बात करते हुए बताया कि कैसे विद्या बालन जुबान की पक्की हैं कि 'अलादीन' फ्लॉप होने के बाद भी वह फिल्म 'कहानी' करने के लिए अड़ी रही. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि कम बजट के चलते वह विद्या के लिए वैनिटी भी ऑफोर्ड नहीं कर पाए थे.;

Image From IMDB
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सुजॉय घोष की 'कहानी' 2012 में कम बजट में बनाई गई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. मैशेबल इंडिया पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से बात करते हुए, फिल्म निर्माता ने याद किया कि कैसे विद्या बालन को शूटिंग के दौरान इनोवा में कपड़े चेंज करने पड़े क्योंकि वह इस काम बजट में वैनिटी वैन नहीं खरीद सकते थे.

इस इंटरव्यू में घोष में अपनी फ्लॉप फिल्म 'अलादीन' का जिक्र किया जो साल 2009 में आई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में थे. लेकिन इस असफल फिल्म से उन्हें कम रिटर्न मिला जिसकी वजह से उन्हें अपनी अगली फिल्म बनाने के लिए चार साल का समय लगा. सुजॉय ने मुकेश से कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद विद्या 'कहानी' के लिए मना कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने फिल्म नहीं छोड़ी क्योंकि उन्होंने अपना कमिटमेंट दे दिया था.

पहली मुलाकात

उन्होंने कहा, 'मैंने विद्या को तब देखा जब वह मेघना गुलज़ार से एक स्क्रिप्ट सुनने के लिए संजय गुप्ता के ऑफिस में थी. मैंने उस दिन उसे 1 रुपये दिया और उनसे कहा कि हम साथ में एक फिल्म बनाएंगे. घोष ने आगे कहा कि विद्या ने उनकी फिल्म 'कहानी' कर के उन्हें बचा लिया. जबकि वह मेरी असफल फिल्म 'अलादीन' के बाद वह आसानी से ना कह सकती थी, लेकिन वह इस पर अड़ी रही.' घोष ने शेयर किया कि आपको कोई अंदाजा नहीं है, हमारे पास कोई बजट नहीं था न हमारे पास कोई वैनिटी वैन नहीं थी. हम इनोवा को काले कपड़े से ढक देते थे और विद्या अंदर कपड़े बदलती थी. वह बहुत डेडिकेटेड पर्सन है.

जुबान की पक्की है विद्या

सुजॉय ने यह भी कहा कि विद्या दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की तरह जुबान की पक्की हैं. बता दें कि 'कहानी' में परमब्रत चटर्जी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. फिल्म ने बेस्ट स्क्रीनप्ले ओरिजनल, बेस्ट एडिटिंग के लिए तीन नेशनल अवार्ड और नवाजुद्दीन के लिए एक स्पेशल जूरी अवार्ड जीता था. सुजॉय को उनकी कई बेस्ट फिल्मों के लिए जाना जाता है जिसमें से 'झंकार बीट्स' (2003), 'होम डिलीवरी' (2005), और 'अलादीन' (2009) जैसी फिल्में शामिल है. इसके बाद उन्हें उनकी सबसे सफल फिल्म 'कहानी' और 'कहानी 2' और इस साल आई पिछले साल आई करीना कपूर खान स्टारर 'जाने जान' के लिए जाना जाता है. 

Similar News