अरे ये तो कोकीन है... स्विमिंग पूल में जलपरी बन Suhana Khan ने लगाई पानी में आग, यूजर्स बोले- Boomb figure
सुहाना खान इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया स्टार की एक-एक वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. इस बीच सुहाना का स्विमिंग पूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पानी में आग लगाती हुई नजर आ रही हैं.;
इन दिनों सोशल मीडिया पर सुहाना खान जबरदस्त सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के हर मूवमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, चाहे वो जिम से जुड़े वीडियो हों या ग्लैमरस फोटोज. लोग उनके स्टाइल, फिटनेस और कॉन्फिडेंस के दीवाने हो रहे हैं.
हाल ही में सुहाना का एक पूल वाला वीडियो सामने आया, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. इस वीडियो में उनके लुक और अदा को देखकर फैंस उन्हें कमेंट्स में "कोकीन" और "बॉम्ब" जैसे शब्दों से नवाज़ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि सुहाना की पर्सनालिटी अब किसी स्टार से कम नहीं लगती हैं.
पानी में हॉट अंदाज
इस वीडियो में सुहाना खान पूल से निकलती दिख रही हैं. जहां उन्होंने मैचिंग ब्रालेट टॉप के साथ शॉर्ट पहनें नजर आ रही हैं. जहां वह हमेशा की तरह अपनी अदाओं से लोगों पर छुर्रियां चलाती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं. वहीं, एक यूजर ने उन्हें कोकीन कह दिया. तो दूसरे ने सुहाना को बॉम्ब फिगर बताया.
चोलिया के हुक राजाजी पर पूल में लगाई आग
लगाई दिही चोलिया के हुक राजाजी भोजपुरी की सबसे हिट सॉन्ग है. इस गाने पर पूल में नहाती सुहाना खान का वीडियो 9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सुहु इस टाइट फिटिंग आउटफिट में एकदम सेक्सी लग रही हैं.
पूल में नहाती सुहाना
आज ब्लू है पानी-पानी गाने पर सुहाना खान पूल में बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं. ब्लैक ड्रेस में डांस करती सुहाना खान को देख 6 मिलियन लोग उनके फैन हो गए हैं.
लाल परी बन पूल में उतरी सुहाना
सुहाना खान लाल परी बन पूल में उतरी और फिर अपनी एक अदा से सभी को घायल कर दिया. भीगे बाल, भीगी ड्रेस और सुहाना की नखरे देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. अब तक इस वीडियो को तीन मिलियन लोग देख चुके हैं.