फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट, 'Stranger Things' सीजन 5 के एपिसोड के टाइटल हुए रीवील

Stranger Things एक बेहतरीन साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा सीरीज है, जिसके 4 सीजन ऑन एयर हो चुके हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने 5वें सीजन का टीजर रिलीज किया है, जिसमें 8 एपिसोड के टाइटल के नाम में बताए गए हैं, जिसे जानने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.;

( Image Source:  IMDb )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Nov 2024 4:48 PM IST

Stranger Things सीरीज को बेहद पसंद किया गया है. इसका कारण सीरीज की मजेदार प्लॉट्स और चार्मिंग कैरेक्टर्स हैं. अभी तक इस सीरीज के 4 सीजन ऑन एयर हो चुके हैं. अब इलेवन और उसका गैंग लास्ट स्टेज पर हैं, क्योंकि मेकर्स सीरीज के आखिरी सीजन की तैयारी कर रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं 8 एपिसोड वाले शो के हाल ही में रीवील किए गए टाइटल्स पर.

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने वें सीजन का टीजर रिलीज किया है, जिसे देख ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. टीजर के कैप्शन में लिखा है- 1987 के फॉल में, एक आखिरी साहसिक कहानी शुरू होती है. स्ट्रेंजर थिंग्स 5 2025 में आ रही है.

ये हैं एपिसोड के नाम

नेटफ्लिक्स के अनुसार 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5 की शुरुआत 'द क्रॉल' नाम के एक एपिसोड से होती है. इसके बाद दूसरा एपिसोड 'द वैनिशिंग ऑफ ****' नाम से आता है. दूसरे एपिसोड का टाइटल मेकर्स ने एडिट किया है, जिससे सस्पेंस बढ़ गया है और स्पॉइलर को भी चतुराई से छिपाया भी गया है.

बाकी एपिसोड द टर्नबो ट्रैप हैं. सॉर्सेरर, शॉक जॉक, 'एस्केप फ्रॉम कैमाज़ोट्ज़', 'द ब्रिज' और आखिरी आठवें एपिसोड का टाइटल 'द राइटसाइड अप' है. 'द वैनिशिंग ऑफ विल बायर्स' के साथ पहले सीजन की शुरुआत करने से लेकर 'द राइटसाइड अप' एपिसोड के साथ सबसे पसंदीदा शो को खत्म करने तक, मेकर्स ने ऑडियंस को द डफर ब्रदर्स द्वारा बनाए गए एक बेहतरीन प्लॉट में कई तरह की इमोशनल से रूबरू कराया है. हाल ही में मेकर्स ने 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5 के लिए टाइटल टीजर रिलीज किया है.

फैंस हैं बेहद एक्साइटेड

फैंस इस सीरीज के आखिरी एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, जिसमें कई सीक्रेट एलिमेंट्स छिपे हुए हैं. इस टीजर के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा-"द राइटसाइड अप" आखिरी एपिसोड अच्छा लग रहा है, क्योंकि पहले का आखिरी एपिसोड "द अपसाइड डाउन" था. दूसरे यूजर ने कहा "द राइटसाइड अप" ने मुझे रोमांचित कर दिया है.

स्ट्रेंजर थिंग्स के बारे में

स्ट्रेंजर थिंग्स का पहला सीजन साल 2016 में रिलीज हुआ था. इस सीरीज के पहले सीजन को जनता ने बेहद पसंद किया था. इशके बाद अगले साल दूसरा सीजन ऑन एयर किया गया. वहीं, साल 2019 में तीसरा सीजन आया है, जबकि 2022 में चौथा सीजन रिलीज किया गया था.

Similar News