दिन का चैन रात की नींद उड़ाने वाली इन दिनों Sofia Ansari कौन? पांच Video देखकर हो जाएंगे बेकाबू!

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों सोफिया अंसारी का नाम खूब सुर्खियों में है. उनके वायरल वीडियो दिन का चैन और रात की नींद उड़ा रहे हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनकी बोल्डनेस के चर्चे आम हैं. फैंस लगातार उनके नए वीडियो और रील्स का इंतजार करते हैं, जिन्हें देखकर लोग दीवाने हो जाते हैं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 17 Aug 2025 3:03 PM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में रोज़ाना कोई न कोई नया चेहरा सुर्खियां बटोरता है, लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक फैंस के दिलों पर राज कर पाते हैं. उन्हीं में से एक नाम है सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) का, जो अपनी हॉट अदाओं और डांस मूव्स से इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई हैं.

इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाली सोफिया अंसारी के वीडियोज़ मिनटों में वायरल हो जाते हैं. उनकी एक-एक रील पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं. यही वजह है कि आज वह न सिर्फ़ सोशल मीडिया स्टार हैं बल्कि ब्रांड्स की पहली पसंद भी बन चुकी हैं.

हाल ही में ‘सैयारा’ गाने पर बनाई गई सोफिया की रील यूजर्स को खूब भा रही है. खासकर लाइन “हाय मैं मर ही जाऊं तुझे न पाऊं” पर उनकी अदायगी फैंस को दीवाना बना रही है. कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें “Queen of Instagram” तक कह रहे हैं.

इससे पहले 'Dame Un Grrr' गाने पर उनका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। किसी फैन ने लिखा – “I want meet”, तो किसी ने उन्हें “So hot” कहकर पुकारा.

सोफिया का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें वह बैंगनी रंग की ड्रेस पहनकर “तू है अजूबा” गाने पर नाचती नजर आईं। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट कर रहे हैं – “अजूबा नहीं, महबूबा”.

सोफिया की हर नई रील पर फैंस खुलेआम अपनी दीवानगी जाहिर करते हैं. कोई उनसे मिलने की ख्वाहिश जताता है तो कोई उनकी खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध देता है. उनकी पॉपुलैरिटी इस बात का सबूत है कि वह आज सोशल मीडिया की असली सेंसेशन बन चुकी हैं.

Sofia Ansari: सोशल मीडिया की क्वीन

सोफिया अंसारी एक लोकप्रिय कलाकार और डिजिटल क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 15 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है और उनकी एंगेजमेंट रेट 6.83% है. उनके दर्शक सिर्फ़ निष्क्रिय नहीं हैं. वे लगातार उनकी सामग्री देखते हैं, प्रतिक्रिया देते हैं, शेयर करते हैं और उसका समर्थन करते हैं. सोफिया अंसारी ने अब तक 628 पोस्ट किया है. उनके कई रील्स ऐसे हैं, जिनमें करोड़ों व्यूज मिले हैं. वह कई ब्रांड का अपने हैंडल के जरिए प्रमोशन भी करती हैं. सोफिया आज युवा दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. उनके सेक्सी वीडियो ने फैंस की रातों की नींद गायब कर दी है.

Similar News