मुश्किल है प्यारे तेरा बच के जाना... Sofia Ansari के Hot Dance Video ने फैंस को बनाया दीवाना, बोले- Baby बचना कौन चाहता है

सोशल मीडिया स्टार Sofia Ansari का एक Hot Dance Video खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'मुश्किल है प्यारे तेरा बच के जाना…' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट्स में उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे. सोफिया अंसारी इंस्टाग्राम पर 15.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक पॉपुलर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनकी रील्स अक्सर करोड़ों व्यूज़ बटोरती हैं;

( Image Source:  instagram/sofia9__official )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Aug 2025 11:00 PM IST

Sofia Ansari Hot Dance Video Viral: सोशल मीडिया स्टार सोफिया अंसारी का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मुश्किल है प्यारे तेरा बच के जाना... ये मेरा दिल प्यार का दीवाना गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक करोड़ों व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस ने भी जमकर कमेंट किए हैं.

Sofia Ansari ने इस Hot Dance Video को 10 मई को Instagram पर 'Being myself' कैप्शन के साथ शेयर किया था. इसे अब तक 11 मिलियन यानी 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 2 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

फैंस बोले- इतना ब्यूटीफुल कौन होता है, जितना आप हो

Sofia Ansari के इस Hot Reel पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- इतना ब्यूटीफुल कौन होता है, जितना आप हो. दूसरे ने कहा- Cute . तीसरे ने लिखा- Aap mardon se lagti Ho. चौथे ने कहा- Bachana Kaun Chahta Hai. पांचवें ने कहा- Very nice. छठे ने कहा- Hot. सातवें ने लिखा- Baby. आठवें ने कहा- So hot.

Sofia Ansari कौन हैं?

सोफिया अंसारी एक लोकप्रिय मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती है. इंस्टाग्राम पर उनके 15.2 मिलियन यानी 1 करोड़ 52 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी हर रील लाखों लाइक्स और व्यूज़ बटोरती है.

कई रील्स पर करोड़ों व्यूज़

Sofia Ansari की पहचान उनके स्टाइलिश लुक, बोल्ड अवतार और हॉट वीडियोज़ से है. कई रील्स पर करोड़ों व्यूज़ आ चुके हैं। अब तक उन्होंने इंस्टाग्राम पर 625 से ज्यादा पोस्ट किए हैं।

कई बड़े ब्रांड्स को करती हैं प्रमोट

सोफिया कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं. युवाओं के बीच वह फैशन आइकन और क्रश बन चुकी हैं. उनकी बोल्ड रील्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. कई लोग तो कहते हैं कि सोफिया के वीडियोज़ देखने के बाद उनकी नींद उड़ जाती है.

Similar News