होठों पर लम्हा- लम्हा! Sofia Ansari का 'Dame Un Grrr' का वो वाला Video Viral- यूजर्स बोले- I Want...
सोफिया अंसारी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें वह ट्रेंडिंग गाने 'Dame Un Grrr' पर लिप-सिंक करती दिख रही हैं. ब्लैक आउटफिट में उनका बोल्ड अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो वायरल होते ही कमेंट बॉक्स में फैंस ने उन्हें तारीफों से भर दिया. किसी ने लिखा – “I want meet”, तो किसी ने उन्हें इंटरनेट की क्वीन बताया.;
सोशल मीडिया पर इन दिनों शॉर्ट वीडियो और रील्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन कोई न कोई वीडियो चर्चा में आ जाता है और यूजर्स का दिल जीत लेता है. इसी बीच लाखों युवाओं की पसंद बनीं सोफिया अंसारी अपने नए वीडियोज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी हर अदा और डांस मूव्स यूजर्स को दीवाना बना रहे हैं.
हाल ही में उनके कई वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं जिन्हें देखकर फैंस अपनी दीवानगी खुलेआम कमेंट्स में जाहिर कर रहे हैं. कोई उनसे मिलने की ख्वाहिश जता रहा है तो कोई उनकी खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध रहा है.
‘सैयारा’ गाने पर बनी रील्स हुई हिट
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ गाना ट्रेंड कर रहा है. इसी गाने पर सोफिया ने एक शानदार रील बनाई है, जिसकी लाइन “हाय मैं मर ही जाऊं तुझे न पाऊं” यूजर्स के बीच खूब पसंद की जा रही है. उनकी इस अदायगी ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
‘Dame Un Grrr’ वीडियो ने मचाया धमाल
कुछ समय पहले ‘Dame Un Grrr’ गाना वायरल हुआ था, जिस पर सोफिया का वीडियो भी खूब चर्चा में रहा। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा “I want meet” तो किसी ने उन्हें “So hot” कहकर बुलाया.
बैगनी ड्रेस वाले वीडियो पर बरसा प्यार
सोफिया का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वह बैगनी रंग की ड्रेस पहनकर “तू है अजूबा” गाने पर नाच रही हैं. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस उन्हें वीडियो में “अजूबा नहीं, महबूबा” कहकर पुकार रहे हैं.
नॉन-स्टॉप पॉपुलैरिटी
सोफिया अंसारी के वीडियोज़ की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उनकी हर नई रील लाखों व्यूज़ और कमेंट्स बटोर रही है. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह सोशल मीडिया की सेंसेशन बन चुकी हैं और यूजर्स उनकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए रखते हैं.