Sobhita Dhulipala ने हल्दी सेरेमनी से शेयर की खास तस्वीरें, चार दिसंबर को Naga Chaitanya संग लेंगी फेरे
इस साल के अंत में शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले शादी की रस्में शुरू हो गई है और अब सोशल मीडिया पर शोभिता की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.;
नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) की शादी की तारीख करीब आते ही तैयारियां जोरों पर हैं. कुछ दिनों पहले दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई थी.
शनिवार को शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रीवेडिंग से शानदार नई तस्वीरें शेयर की. जहां वह अपनी फैमिली मेंबर्स और दोस्तों से घिरी हुई थीं. नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधेंगे.
साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी शोभिता
पहली तस्वीर में शोभिता एक बड़े बर्तन के अंदर बैठी मुस्कुराती नजर आ रही थीं. जबकि परिवार के सदस्य उन पर पानी और फूल डाल रहे हैं. उन्होंने येलो रंग की साड़ी पहनी है और ट्रेडिशनल गोल्ड की ज्वैलरी को अपने ऑउटफिट के साथ पेयर किया. दूसरी तस्वीर में शोभिता अपने माता-पिता और बहन सामंता के साथ नजर आईं. इन तस्वीरों को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए शोभिता ने कैप्शन में लिखा, 'रात्रि स्थापना एवं मंगलस्नानम्.' साड़ी में शोभिता की कई अन्य शानदार तस्वीरें थीं जिसमें वह सोलो पोज़ दे रही हैं.
4 दिसंबर को होगी शादी
अब शोभिता के इस पोस्ट पर उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रही है. वहीं उनकी तस्वीरों पर फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिला. एक ने लिखा, 'खुश रहो खूबसूरत लड़की.' दूसरे ने लिखा, 'और जश्न शुरू होने दीजिए.' वहीं अन्य लोगों ने एक्ट्रेस के लिए रेड हार्ट इमोजी शेयर किया. चैतन्य और शोभिता की शादी 4 दिसंबर को उनके परिवार के ओनरशिप वाले अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे. शोभिता के माता-पिता और रिश्तेदारों के अलावा अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार मौजूद रहेंगे. यह शादी ट्रेडिशनल तेलगु रीति-रिवाजों से होगी.
दो साल तक डेटिंग
हाल ही में शोभिता ने इंस्टाग्राम पर अपने पसुपु दंचदाम प्रीफंक्शन की तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'गोधुमा रायी पसुपु दंचदाम और इस तरह इसकी शुरुआत होती है.' इस साल अगस्त में सगाई करने से पहले चैतन्य ने शोभिता को दो साल तक डेट किया. फैंस अक्सर इस कपल को वेकेशन पर स्पॉट करते थे. चैतन्य की पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी वे 2021 में अलग हो गए.