Jayam Ravi संग अपना नाम जुड़ने पर बोली सिंगर Kenishaa Francis, कहा- वह मेंटली और इमोशनली बहुत परेशान थे

इन दिनों जयम रवि अपनी पत्नी आरती से तलाक को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. इस बीच एक्टर का नाम सिंगर और स्पिरिचुअल हीलर केनिशा फ्रांसिस से भी जुड़ा था जिन्हें दोनों के तलाक की वजह बताई गई थी. लेकिन अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सिंगर इसपर अपनी सफाई दी है और कहा है कि रवि तलाक की नोटिस भेजने के बाद मेरे पास आए थे.;

Image From Instagram : kenishaafrancis
By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Sept 2024 6:35 PM IST

साउथ एक्टर जयम रवि (Jayam Ravi) द्वारा अपनी पत्नी आरती से अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद सिंगर और स्पिरिचुअल हीलर केनिशा फ्रांसिस अफवाहों का निशाना बन गई थी. कई लोगों ने सिंगर को एक्टर के तलाक के लिए दोषी ठहराया था. लेकिन अब केनिशा ने रवि के साथ अपना नाम जुड़ने पर डीटी नेक्स्ट से बात की है. केनिशा ने बताया कि वह पहली बार रवि से इस साल की शुरुआत में अपने सॉन्ग 'इधाई यार सोलवारो' के लॉन्च के दौरान मिली थीं. उन्होंने कहा कि उसके बाद रवि के साथ उनका लिमिटेड कॉन्टैक्ट था.

सिंगर ने यह भी दावा किया कि रवि ने प्रोफेशनल हेल्प के लिए उनसे बात की थी और वह अपनी शादी से 'मेंटली और इमोशनली' बहुत परेशान थें. उन्होंने कहा, 'जब वह आरती से शादी के बाद मानसिक और भावनात्मक रूप से आहत और परेशान थे, तब उन्होंने मुझसे कॉन्टैक्ट किया.' केनिशा का कहना है कि ऐसे कुछ आर्टिकल हैं जो मेरे बारें कहते हैं कि मैं रवि और आरती के तलाक की वजह हूं. लेकिन यह सब झूठे दावे हैं रवि अपने वकील के माध्यम से आपसी सहमति से तलाक के लिए नोटिस भेजने के बाद ही वह मेरे पास आए थे. उन्होंने मुझसे संपर्क किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि चेन्नई में किसी को इस बारे में पता चले.

पर्सनल लाइफ से दूर रहो

केनिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्टिकल की एक क्लिपिंग भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने रवि की पर्सनल लाइफ से दूर रहने को कहा है. उन्होंने लिखा, 'मैं उन सभी से एक विनम्र अनुरोध और अपील करती हूं जिन्होंने अन्य लोगों के मुद्दे को अपना बनाने की आजादी ली है. सबसे पहले, और विनम्रतापूर्वक मैं आपसे यह कहती हूं - इससे दूर रहें, क्योंकि यह आपके घर का नहीं बल्कि किसी और के घर का मामला है, और आपको इस मामले में राय देने की अनुमति नहीं है. दूसरे, मुझे इससे दूर रखें, मुझे काम करना है और मैं बेवजह के हंसी-मजाक की वकालत नहीं करती.'

तोड़ी 15 साल की शादी

बता दें कि इस साल की सितंबर में रवि ने आरती संग अपनी 15 साल की शादी तोड़ने की अनाउसमेंट की थी. जिससे न सिर्फ उनके फैंस हैरान रह गए थे बल्कि आरती ने भी एक बयान जारी करते हुए दावा किया था कि उन्हें और उनके बेटों को तलाक की जानकारी नहीं थी. आरती ने यह भी कहा था कि रवि ने तलाक का फैसला उनकी सहमति के बिना लिया है.

कैसे कर सकती है दावा 

हालांकि कुछ समय के बाद अपने हालिया इंटरव्यू में रवि ने आरती के दावों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी पत्नी को कानूनी तौर पर दो बार नोटिस भेजी थी. लेकिन किसी तरह का जवाब न आने पर उन्हें मजबूरन सार्वजानिक तौर पर तलाक की अनाउसमेंट करनी पड़ी. एक्टर ने यह भी कहा कि आरती और उनके परिवार को तलाक के बारें में पहले से पता था और हमें बातचीत करने का पर्सनल स्पेस दिया गया था तो वह कैसे दावा कर सरती है.

Similar News