Bigg Boss 18: श्रुतिका बनीं नई टाइम गॉड, इस हफ्ते होगा मिड इविक्शन, घर से बेघर होगा ये कंटेस्टेंट

हाल ही में हुए टाइम गॉड टास्क के दौरान घर में बहुत कुछ नया देखने को मिला, जहां कशिश से लेकर एडिन ने श्रुतिका का सपोर्ट किया. जैसे-जैसे शो खत्म होने वाला है. वैसे-वैसे घर में डबल इविक्शन होने की उम्मीद बढ़ रही है.;

( Image Source:  Instagram/shrutika_arjun )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 20 Dec 2024 6:43 PM IST

बिग बॉस 18 में ट्विस्ट और टर्न्स ऑडियंस का जमकर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. जहां एक तरफ टाइम गॉड के टास्क में जमकर बवाल हुआ. वहीं, श्रुतिका अर्जुन को यह पावर मिल गई. इस बीच आने वाले एपिसोड में बिग बॉस द्वारा मिड-वीक एविक्शन की एलान किए जाने से कंटेस्टेंट के होश उड़ गए.

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से एक का सफर आज रात खत्म हो जाएगा. कलर्स टीवी ने बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड के लिए एक नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में बिग बॉस मिडवीक एविक्शन का एलान करते हुए बताते हैं और बताते हैं कि जिस कंटेस्टेंट के नाम के पत्ते पेड़ पर होंगे, उसे एविक्शन से बाहर कर दिया जाएगा.

घरवालों ने किया दिग्विजय को नॉमिनेट

जहां रजत दलाल एविक्शन के लिए दिग्विजय राठी का नाम लेते हैं और कहते हैं कि दिग्विजय ने उन्हें धोखा दिया है. वहीं, करण वीर मेहरा चाहते हैं कि यामिनी मल्होत्रा ​​एविक्शन से बाहर हो जाएं, क्योंकि वे उनके साथ कनेक्शन नहीं बना पाए. शिल्पा शिरोडकर ने एविक्शन के लिए एडिन रोज का नाम लिया. वहीं, दूसरे प्रोमो में देखा गया कि अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने भी रजत दलाल के बाद दिग्विजय का नाम लिया. यहां बेदखल हुए कंटेस्टेंट का नाम सुनकर करणवीर मेहरा की आंखों में आंसू आ गए.

चुम और ईशा का हुआ बुरा हाल

इसके बाद नाम बताए बिना बिग बॉस एविक्शन के कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं. यह सुनकर चुम दरंग, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह एक कंटेस्टेंट को अलविदा कहते हुए फूट-फूट कर रोने लगती हैं. हालांकि प्रोमो में अभी यह नहीं बताया गया है कि आज रात किसका सफर खत्म होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर दिग्विजय और चाहत का नाम सामने आ रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस एलिमिनेशन से घर में क्या नया होता है?

ये कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेटेड

बता दें कि इस हफ्ते चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, चुम दारंग, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. 

Similar News