राजस्थान में हो रही थी शूटिंग, इस एक्ट्रेस को देखकर आ गई थी हजारों की भीड़, सलमान खान ने ऐसे किया था प्रोटेक्ट
दीया मिर्जा ने 2000 के दशक की शुरुआत में सलमान खान के साथ फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' में काम करने की यादें शेयर कीं. जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर कैसे 'बिंदिया चमके चूड़ी खनके' सॉन्ग शूटिंग दौरान हजारों की भीड़ में उनके पीछे भाग रही थी.;
दीया मिर्जा जिन्हें अपनी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' की दोबारा रिलीज से बहुत प्यार मिल रहा है. उन्होंने हाल ही में शेयर किया कि अगर सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होती है तो इसे दर्शकों से बहुत प्यार मिल सकता है.
एक इंटरव्यू में, दीया ने सलमान के साथ काम करने की अपनी यादों को याद किया और शेयर किया कि उस समय सलमान उनके लिए बेहद केयरिंग और प्रोटेक्टिव थे क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री में काफी नई थी.
मैं सलमान की बहुत बड़ी फैन थी
कनेक्ट सिने के साथ बातचीत में दीया ने बताया कि 'तुमको न भूल पाएंगे' फिल्म की शूटिंग से उनकी कुछ खास यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैंने यह फिल्म साइन की थी तब मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थी और जब हमने साथ में काम करना शुरू किया तो मैं हर दिन उन्हें देखती थी और सोचती थी कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं सच में उस व्यक्ति के साथ काम कर रही हूं जिनकी फिल्में मैंने बार-बार देखी हैं.'
वह बेहद प्रोटेक्टिव और केयरिंग हैं
दीया मिर्जा ने राजस्थान में सलमान खान के साथ शूटिंग को याद किया. जहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें घेर लिया था, लेकिन दीया की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद सलमान ने ले ली थी. एक्ट्रेस ने शेयर किया, 'आज आप सेट पर जिस तरह का जेंडर बैलेंस देखते हैं, वह उन दिनों मौजूद नहीं था. जब तक सेट पर महिला डांसर न हों, तब तक शायद ही कोई महिला होती थी. यह एक मेल डोमिनेटेड जगह थी और मुझे याद है कि वह बेहद प्रोटेक्टिव और बेहद केयरिंग करने वाले थे.' दीया ने फिर जयपुर के बाहरी इलाके में एक गाने की शूटिंग को याद किया, जहां उन्हें अडिशनल सिक्योरिटी की जरुरत थी.
हजारों की भीड़ कर रही थी पीछा
एक्ट्रेस ने कहा, 'हम राजस्थान में 'बिंदिया चमके चूड़ी खनके' सॉन्ग शूटिंग कर रहे थे. एक दिन जब हम वापस आ रहे थे, तो हजारों की भीड़ में लोग हमारा पीछा कर रहे थे. वे चीख रहे थे और सीटी बजा रहे थे. सलमान और मुझे सुरक्षा के साथ एक कार में भेजा गया ताकि हम सेफ रहें क्योंकि हम जिस जगह शूटिंग कर रहे थे, वहां बहुत भीड़ थी और मैं कभी नहीं भूलूंगी कि कैसे सलमान ने उस वक्त मेरी सेफ्टी के लिए आगे आए और मुझे पहले कार में बिठाया जाए.' दीया ने कहा, 'मेरे लिए यह उनका स्पेशल ट्रेडमार्क है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी. मुझे लगता है कि बहुत कम एक्टर हैं जो इतना देते हैं और इतने प्रोटेक्टिव होते हैं.' बता दें कि साल 2002 में पंकज परासर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' दीया और सलमान के अलावा सुष्मिता सेन, इंद्रजीत, शरत सक्सेना और अन्य कलाकार नजर आएं थें.