सुपरस्टार होने के बाद भी अमिताभ को मिली थी सबसे कम फीस, इस एक्टर ने मारी बाजी, जानें शोले की कास्ट की पेमेंट चार्ट
15 अगस्त के दिन शोले फिल्म के 50 साल पूरे हो जाएंगे. यह बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्म है, जिसके हर किरदार के लोग आज भी दीवाने हैं. बिग बी से लेकर हेमा मालिनी तक सभी ने फिल्म में ऐसा काम किया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, उतना कम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अमिताभ को सबसे कम फीस मिली थी?;
1975 में जब रमेश सिप्पी की आइकॉनिक फिल्म शोले बड़े पर्दे पर आई, तो जैसे पूरे देश की रगों में सिनेमा दौड़ने लगा. हर डायलॉग ज़ुबान पर चढ़ गया. 'कितने आदमी थे', 'जो डर गया समझो मर गया', 'बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना' और हर किरदार दिल में बस गया. फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि भारतीय सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी. इसे ब्लॉकबस्टर कहना भी कम पड़ेगा, क्योंकि शोले सिर्फ फिल्म नहीं, एक फीलिंग बन गई.
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि इस ऐतिहासिक फिल्म के जबरदस्त स्टारकास्ट को उस वक्त कितनी फीस मिली थी? जय, वीरू, बसंती, गब्बर और ठाकुर, जिनके नाम आज भी बॉलीवुड की पहचान हैं. उन्हें उस समय जो पैसे दिए गए, वो आज के हिसाब से चौंकाने वाले लग सकते हैं. तो चलिए, रील की दुनिया से निकलकर रियल पेमेंट स्लिप पर नजर डालते हैं.
धर्मेंद्र थे हाईएस्ट पेड एक्टर
धर्मेंद्र उस दौर के सुपरस्टार थे और शोले में उनकी कॉमिक टाइमिंग, एक्शन और बसंती से मोहब्बत ने सबको दीवाना बना दिया था. इस फिल्म के लिए उन्हें 1.50 लाख रुपये मिले थे. कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने बसंती हेमा मालिनी के साथ ज़्यादा सीन करने के लिए खुद ही फिल्म में रोल पक्का करवाया था.
संजीव कुमार (ठाकुर)
संजीव कुमार ने शोले फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाया था, जिनके गब्बर हाथ काट देता है. धर्मेंद्र के बाद इस फिल्म के लिए संजीव कुमार को ज्यादा पैसे मिले थे. उनकी फीस 1.25 लाख रुपये थी.
सदी के महानायक बिग बी को मिली कम फीस
उस वक्त बिग बी सुपरस्टार बन चुके थे. शोले ने उन्हें और बड़ा एक्टर बना दिया था. मेल एक्टर में अमिताभ तीसरे सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाले हीरो थे, जिनकी उस दौर में इस फिल्म के लिए 1 लाख रुपये फीस थी.
हेमा मालिनी (बसंती)
ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने अपनी ‘टंग टंग करती घोड़ी’ और नॉनस्टॉप बातों से शोले में जान फूंक दी थी. इसलिए आज भी लोग उनके बंसती के किरदार को नहीं भूल पाए हैं. हालांकि, उन्हें मेल एक्टर्स से कम पैसे मिले थे. 75 हजार रुपये में हेमा मालिनी ने यह फिल्म साइन की थी.
गब्बर और राधा की फीस
अमजद खान ने इस फिल्म में गब्बर का रोल कुछ ऐसा प्ले किया कि आज भी हिंदी सिनेमा में ऐसा विलेन दूसरा कोई नहीं बन सकता है. उस दौरान अमजद खान को इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए 50 हजार रुपये दिए गए थे. वहीं, राधा यानी जया बच्चन ने 35 हजार रुपये चार्ज किए थे.
तो भले ही फीस आज की तुलना में मामूली लगे, लेकिन इन अदाकारों ने जो ‘आर्टिस्टिक वेल्थ’ दिया, वो अमूल्य है. शोले आज भी न सिर्फ फिल्म है, बल्कि एक फीलिंग है, जो हर बार देखने पर नए जोश से भर देती है.