बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे शिल्पा और राज कुंद्रा, ED के नोटिस को दे डाली चुनौती, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम मनी लॉन्ड्रिंग में सामने आया है. वहीं, इस मामले में यह कपल बॉम्बे हाई कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच चुके हैं. इससे पता चलता है कि वह ED के नोटिस को दी चुनौती दे रहे हैं.;
सिंतबर के महीने में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को उनका घर और फार्महाउस खाली करने का नोटिस भेजा था. कथित मामले के संबंध में जांच एजेंसी ने मुंबई के जुहू इलाके में उनके रेजिडेंशियल और पवना झील के पास फार्महाउस को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया था.
अब यह कपल ईडी के नोटिस को चुनौती देने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच चुके हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को ईडी को शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को भेजे गए एविक्शन नोटिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है. यह नोटिस 27 सितंबर को जारी किया गया था, जिसमें कपल को अपनी प्रॉपर्टी खाली करने के लिए कहा गया था. इस मामले की सुनवाई गुरुवार 10 अक्टूबर को होगी.
मनी लॉन्ड्रिंग में नाम आया सामने
इस साल की शुरुआत में मुंबई जोनल ऑफिस ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के प्रोवीशन के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया था.
ईडी ने की जांच शुरू
ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा मेसर्स वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, लेट अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कई एमएलएम एजेंटों के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है. इसमें आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने बिटकॉइन के रूप में 10% पर मंथ रिटर्न के झूठे वादे के साथ भोले-भाले लोगों से बिटकॉइन के रूप में भारी मात्रा में पैसे (2017 में ही 6,600 करोड़ रुपये) इकट्ठा किए थे.
ईडी की जांच से पता चला कि राज कुंद्रा ने यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म बनाने के लिए गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले के मास्टर माइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन लिए थे.
शिल्पा वर्क प्रोफाइल
शिल्पा शेट्टी एक इंडियन एक्ट्रे, प्रोड्यूसर और टीवी प्रजेंटेटर हैं. इसके साथ ही, वह बिग ब्रदर शो भी जीत चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें इंटरनेशल लेवल पर पहचान मिली. शिल्पा ने 1990 के दशक में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही, उन्होंने बाज़ीगर, धड़कन और रिश्ते जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्टिंग के अलावा, शिल्पा अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.