'वह मेरे घर की लक्ष्मी है..' Vikrant Massey ने Sheetal Thakur का पैर छूने पर हुई ट्रोलिंग का दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में करवा चौथ पर अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के पैर छूते हुए तस्वीरें शेयर की. जिसके बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हाल ही के एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि पत्नी के पैर छूने से उन्हें अपमानजनक मैसेज भी मिले. हालांकि एक्टर का कहना है कि समय पर पत्नी का पैर छूना चाहिए.;

( Image Source:  Instagram : vikrantmassey )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 Nov 2024 6:32 PM IST

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने हाल ही में करवा चौथ पर अपनी पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) के पैर छूते हुए तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरीं. अब, एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें करना कितना भारी पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और यहां तक ​​कि सोशल मीडिया पर अपमानजनक मैसेज भी मिले.

विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शीतल की अपने घर पर करवा चौथ मनाते हुए तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें बैकग्राउंड में चंद्रमा दिखाई दे रहा था. कुछ तस्वीरों में शीतल पूजा करती नजर आईं तो कुछ में विक्रांत उनके पैर छूते नजर आए.

मुझे गालियां भी दीं

द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने पोस्ट पर दोबारा गौर किया. विक्रांत ने कहा, 'मेरे फोन में छह तस्वीरें थीं, लेकिन उनमें से केवल चार ही ट्रोलिंग का हिस्सा बनी. कुछ लोगों ने इसे पसंद किया जबकि कुछ ने मुझे गालियां भी दीं. मुझे समझ नहीं आता क्यों? मेरा मानना ​​है कि अगर आप घर में शांति चाहते हैं, तो आप समय-समय पर अपनी पत्नी के पैर छूने चाहिए. लोगों ने उन तस्वीरों को वायरल कर दिया.'

लक्ष्मी के पैर छूना गलत है

विक्रांत ने कहा, 'वह मेरे घर की लक्ष्मी है और मुझे नहीं लगता कि लक्ष्मी के पैर छूना गलत है. मैं गर्व से कहता हूं कि वह 10 साल पहले मेरी जिंदगी में आईं और इसे बेहतरी के लिए बदल दिया. जब से वह मेरी जिंदगी में आई है, केवल अच्छी चीजें हुई हैं और इसे इसी तरह बनाए रखने के लिए मैं उसके पैर छूता रहता हूं.' कई सालों तक डेटिंग करने के बाद विक्रांत और शीतल ने 14 फरवरी, 2022 को शादी के बंधन में बंधे. पिछले साल सितंबर में इस कपल ने अपने पहले बच्चे का सवागत किया.

'द साबरमती रिपोर्ट' 

टीवी से अपना सफर शुरू करने वाले विक्रांत ने साल 2013 में फिल्म 'लूटेरा' से डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'दिल धड़कने दो', 'आ डेथ इन द गूंज' जैसी फिल्में की. उन्होंने साल 2023 में '12वीं फेल' से अपार सफलता पाई. उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सेक्टर 36' में देखा गया. कई देरी का सामना करने के बाद विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में, विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में हैं जो 'द साबरमती रिपोर्ट' में 2002 गोधरा ट्रेन जलने की घटना के पीछे की सच्चाई की जांच करता है. इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है.

Similar News