Shark Tank India 4: 'आपका बाप कौन है'... आखिर अनुपम मित्तल ने रितेश अग्रवाल को क्यों कही ये बात?
इस बात का पता नहीं चलता कि कब Shark Tank India 4 शो के दौरान जज एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में अनुपम मित्तल ने रितेश अग्रवाल के बीच नोकझोंक हो गई, जिसे सुन जनता ने अनुपम को दूसरा अशनीर ग्रोवर कहा.;
शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा रियलिटी शो है, जो इंटरप्रेन्योर को अपने बिजनेस को नई ऊंचाई पर जाने का मौका देते हैं. यह शो ऑडियंस को नए-नए आइडिया से रूबरू करवाता है. पहले सीजन के बाद अशनीर ग्रोवर के चले जाने से ऑन-स्क्रीन टकराव कम हुआ, लेकिन इस नए सीजन के हालिया एपिसोड में शार्क अनुपम मित्तल और रितेश अग्रवाल के बीच तकरार के कारण फिर से शो सुर्खियां बटोर रहा है.
यह ड्रामा साहिल और अरुणिमा की पिच के दौरान सामने आया. ये मैरिड कपल लग्जरी गुड्स सर्विसिंग ब्रांड स्नीकिन के लिए शो में एंट्री ली. उन्होंने अपनी कंपनी में 3% हिस्सेदारी के लिए 90 लाख रुपये मांगे, जिसकी वैल्यू 30 करोड़ रुपये थी. उनकी अपने मार्केट गैप के बारे में बताया, जिसमें महंगे जूतों और बैग की रिपेयरिंग में कमी शामिल है.
पिचर्स ने बताई जर्नी
जहां उन्होंने अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा कि उनके बिजनेस में चार सालों में 7 करोड़ रुपये तक का उछाल आया है. वहीं, कई शहरों में भी अपने बिजनेस को फैला सकते हैं.शार्क रितेश अग्रवाल ने स्नीकिन के बिजनेस की तुलना डायग्नोस्टिक्स लैब से की. साथ ही, बेहतर मार्जिन के लिए सेंट्रलाइजेशन की भी सलाह दी.
'आपका बाप कौन है'
इस पर अनुपम ने मजाक में कहा कि आप बीमार जूतों की लैबोरेटरी बनाएंगे. ऐसे में रितेश अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे यहां वृद्धावस्था और बीमार के आस-पास के शार्क हैं, उनको भी साथ लेकर चलेंगे. अनुपम मित्तल को यह बात पसंद नहीं आई. वहीं, रितेश की ओर मुड़ते हुए अपने जवाब में कहा चलो आप ये तो समझ गए आपका बाप कौन है. इस स्टेटमेंट को सुन दूसरे शार्क और ऑडियंस हैरान रह गई.
पिचर्स को मिले कई ऑफर
इस बहस के बावजूद शार्क ने ऑफर देना बंद नहीं किया. रितेश ने 5% इक्विटी के लिए 45 लाख रुपये और 10% पर 45 लाख रुपये लोन देने के पेशकश की. इस बीच विनीता और अनुपम ने मिलकर 10% इक्विटी के लिए 90 लाख रुपये और 1% रॉयल्टी ऑफर की. इससे एक और बहस छिड़ गई, क्योंकि अनुपम पहले भी रॉयल्टी डील की अक्सर आलोचना करते रहे हैं.