शनाया कपूर का बॉलीवुड डेब्यू, इस एक्टर के साथ रोमांस करती आएंगी नजर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. यह रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें उनके साथ एक बेहतरीन एक्टर भी होंगे. यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की कहानी पर आधारित है. साथ ही, फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.;

( Image Source:  Instagram/shanayakapoor02 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 Oct 2024 6:39 PM IST

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अब 12वीं फेल फेम एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से एक्टिंग डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में लव स्टोरी दिखाई जाएगी, जिसमें शनाया का रोल एक थिएटर एक्ट्रेस का होगा. वहीं, विक्रांत मैसी ब्लाइंड म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगे. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग रविवार को मुंबई में शुरू हुई.

बता दें कि राइटर रस्किन बॉन्ड की फेमस शॉर्ट स्टोरी 'द आइज हैव इट' पर बेस्ड होगी. यह फिल्म म्यूजिकल बैकड्रॉप पर सेट होगी.'द आइज हैव इट' की कहानी प्यार, आजादी, यादों और विश्वास से जुड़ी है.

शनाया के लिए डायरेक्टर ने कही ये बात

इस फिल्म को संतोष सिंह डायरेक्टर कर रहे हैं. संतोष संग विक्रांत की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने हिट सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 1 में काम किया था. इस फिल्म के बारे में संतोष ने कहा कि यंग टैलेंट के साथ काम करना हमेशा बेहतरीन होता है. शनाया इस फिल्म में वह फ्रेशनेस लेकर आएंगी.इस फिल्म से उनका एक्टिंग करियर शुरू हो रहा है.

'मेरे लिए है मुश्किल रोल'

इस फिल्म में अपने रोल के बारे में विक्रांत ने कहा कि लवर ब्वॉय का यह रोल मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है. इसके आगे उन्होंने कहा,"मानसी ने रोमांटिक लीड के लिए मुझ पर भरोसा किया है. मैं हमेशा मानसी और वरुण का आभारी रहूंगा.संतोष सिंह के साथ फिर से काम करना क्रिएटिविटी के लिए बेस्ट है.

शनाया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद

इस फिल्म के मेकर्स की पहली पसंद शनाया नहीं थी. फिल्म की लीड रोल के लिए तारा सुतारिया, अलाया एफ और प्रतिभा रांटा जैसी अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में सोच रहे थे. लेकिन मेकर्स को शनाया इस रोल के फिट लगीं.

शनाया कपूर लंबे समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रही थीं. हालांकि, इससे पहले वह करण जौहर-शशांक खेतान की अर्बन ट्राएंगल फिल्म बेधड़क के लिए बातचीत कर रही थीं. साथ ही खबर यह भी आई थी कि वह हॉटस्टार की सीरीज स्टूडेंट और द ईयर से डेब्यू करेंगी. लेकिन ये सभी प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चले गए. अब आखिरकार वह आंखों की गुस्ताखियां से एक्टिंग में डेब्यू करेंगी.

Similar News