दीपिका की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे ये डायरेक्टर, आवाज़ सुन पहली मुलाकात में हुए थे दीवाने
दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह जल्द ही फिल्म Singham Again में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एक पुलिस का किरदार निभा रही हैं.;
दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली के साथ बैक टू बैक 3 फिल्मों में काम किया है. इनमें गोलियों की रासलीला राम-लीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म मेकर भंसाली ने बताया दीपिका ने पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस बताया.
द गॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में भंसाली ने उनकी खूबसूरती को लेकर कहा कि जब मैं पहली बार दीपिका से मिला, तो उन्होंने घर का दरवाजा खोला था. मैं दीपिका की खूबसूरती को देखकर दंग रह गया था. मैंने महसूस किया कि वह कितनी नाजुक और सुदंर है. इसके बाद जब मैंने दीपिका से बात करना शुरू किया, तब मुझे एहसास हुआ कि उनकी आवाज भी बहुत सुंदर है.
यही वह पल था, जब संजय लीला भंसाली को यह एहसास हुआ कि वह दीपिका को अपने किरदार में ढाल सकती हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, "फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं सही समय पर सही जगह पर था,क्योंकि मुझे पता था कि इस लड़की को ढाला जाएगा, कहीं ले जाया जाएगा. यह आपकी सहज प्रवृत्ति है कि आप कैसे जुड़ते हैं. आपकी आत्मा को उनकी आत्मा से जुड़ना होगा.
3 फिल्मों में कर चुके हैं एक-साथ काम
साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में दीपिका ने पहली बार भंसाली के साथ काम किया. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी थे. वहीं, इस फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इसके बाद, संजय ने फिर से बॉलीवुड की इस हिट के साथ 2015 की बाजीराव मस्तानी में काम किया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में थी. यह फिल्म में जनता को बेहद पसंद आई थी. आखिरी बार भंसाली ने दीपिका के साथ फिल्म पद्मावत में काम किया, जिसमें रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए थे. यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर थी.
आलिया के साथ काम कर रहे हैं भंसाली
भंसाली हाल ही में भंसाली लव एंड वॉर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट रणबीर कपूर, विक्की कौशल लीड रोल में हैं. बता दें कि आलिया इससे पहले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं. दूसरी ओर, दीपिका जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई देंगी.