Salman Khan की बहन Arpita Khan ने 22 करोड़ रुपये में बेचा अपना घर?

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने कथित तौर पर मुंबई के खार पश्चिम में फ्लाइंग कारपेट बिल्डिंग में अपना अपार्टमेंट बेच दिया है. अर्पिता और आयुष ने यह अपार्टमेंट 2017 में 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपार्टमेंट में 1600 वर्ग फुट की छत भी है और 9 कार पार्किंग है.;

( Image Source:  Image From Instagram : arpitakhansharma )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सलमान खान (Salman Khan) की छोटी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) जिनकी शादी एक्टर आयुष शर्मा से हुई है उन्होंने कथित तौर पर मुंबई में अपना घर बेच दिया है. 2500 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी मुंबई के खार रोड इलाके में फ्लाइंग कारपेट बिल्डिंग में स्थित है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपार्टमेंट 22 करोड़ रुपये में बेचा गया है. अर्पिता और आयुष ने यह अपार्टमेंट 2017 में 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपार्टमेंट में 1600 वर्ग फुट की छत है और 9 कार पार्किंग भी है. यह प्रॉपर्टी शिवया सिनेवाइज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को बेची गई है.

लेनदेन 18 अक्टूबर को रजिस्टर्ड किया गया था और 30,000 रुपये के रजिस्टर्ड शुल्क के साथ 1.32 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क का भुगतान किया गया था. यह प्रॉपर्टी बांद्रा के फेमस इलाकों जैसे कार्टर रोड, पाली हिल आदि के बहुत करीब है. इन इलाकों में कई मशहूर हस्तियां भी रहती हैं. अर्पिता के भाई सलमान खान और पूरा परिवार बांद्रा इलाके में रहता है. शाहरुख खान, रणबीर कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे अन्य सेलेब्स भी पास में ही रहते हैं.

10 करोड़ का पार्टमेंट खरीदा

हालांकि अर्पिता खान शर्मा ने अभी तक इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि 2022 में अर्पिता ने उसी बिल्डिंग में 10 करोड़ रुपये का एक और अपार्टमेंट खरीदा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा अगली बार फिल्म क्वाथा (Kwatha) में नजर आएंगे. दूसरी ओर, उनके भाई सलमान खान वर्तमान में 'बिग बॉस' 18 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। उनके पास 2025 में आने वाली 'सिकंदर' भी है। सुपरस्टार बिश्नोई गिरोह से मौत की धमकी मिलने के कारण हाल ही में खबरों में हैं.

आयुष शर्मा एक भारतीय एक्टर और मॉडल हैं जो हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'लवयात्री' से की, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था तब से, उन्होंने अपने परफॉरमेंस के लिए लोकप्रियता हासिल की है और फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में भी शामिल रहे हैं.

Similar News