कार्तिक आर्यन की फिल्म को लग सकता है झटका, सिंघम अगेन में नजर आ सकता है बॉलीवुड का ये सुपरस्टार
कार्तिक आर्यन एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश करने वाली है. अब देखना यह होगा कि क्या कार्तिक एक बार फिर से अपनी कॉमेडी के जरिए सबका दिल जीत पाएंगे या नहीं.;
कार्तिक आर्यन की फिल्म को लग सकता है झटका, सिंघम अगेन में नजर आ सकता है बॉलीवुड का ये सुपरस्टारसोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन के बीच क्लैश की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. पहले रोहित शेट्टी की फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करने का प्लान बनाया था. अब यह दोनों फिल्में दीवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. इस फिल्म की टीम ने कहा कि रिलीज डेट को बदला नहीं जाएगा. तब से ही फैंस इस बात पर बहस कर रहे हैं कि नवंबर में होने वाली इस महामुकाबले में कौन जीतेगा? खैर, सिंघम सीरीज़ में एक एक्टर की एंट्री की खबरों की बाद लोगों ने अपनी राय बदल दी है.
सलमान खान करेंगे कैमियो
सिंघम अगेन में अजय, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर के बावजूद कास्ट पूरी नहीं थी. इसलिए कथित तौर पर कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने एक और सुपरस्टार को कैमियो के लिए चुना है.
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सिंघम अगेन में दबंग (2010) के अपने आइकॉनिक किरदार इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का रोल निभाते हुए में नज़र आ सकते हैं.
रूह बाबा के अंदर की आत्मा निकाल देंगे.. फैंस कर रहे कमेंट
इस अफवाह के बाद फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ लोग इस बात से खुश हैं, तो अन्य ने इसे कार्तिक की हॉरर कॉमेडी के लिए बुरी खबर बताया. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा "क्या मैंने अभी पढ़ा कि सलमान खान कॉप यूनिवर्स में शामिल हो रहे हैं। ये तो रूह बाबा के अंदर की आत्मा निकाल देंगे #सिंघमअगेन #सलमानखान."
सलमान खान वर्कफ्रंट
सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. यह फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान के साथ शर्मन जोशी भी होंगे.
कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट
कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में फिल्म "प्यार का पंचनामा" से की थी. इस फिल्म में उनके रोल को काफी सराहा गया था. इसके बाद उन्होंने "प्यार का पंचनामा 2", "सोनू के टीटू की स्वीटी", और "भूल भुलैया 2" जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उनके रोमांटिक और कॉमेडी रोल्स के लिए उन्हें काफी पहचान मिली है.
आपकी राय में क्या सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे के रोल में सलमान का कैमियो इस क्लैश को जीतने की भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस को अफेक्ट कर सकता है? इस फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, त्रिपती डिमरी और माधुरी दीक्षित भी हैं.