'पटौदी पैलेस' बनाते समय Saif Ali Khan के दादा के पास खत्म हो गए थे पैसे, कालीन से ढके गए थे यह अधूरे हिस्से
हाल ही में हाउसिंग डॉट कॉम यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत के दौरान सोहा अली खान ने बताया कि कैसे उनके दादा इफ्तिखार अली खान के पास 'पटौदी पैलेस' बनवाते समय पैसे खत्म हो गए थें. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि आखिर वह क्या कारण था जिसकी वजह से उनके दादा को 'पटौदी पैलेस' बनवाना पड़ा.;
एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने पुश्तैनी घर 'पटौदी पैलेस' के बारे में एक मजेदार किस्सा बताया है. जिसे उनके दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी ने अपने ससुर को प्रभावित करने के लिए बनवाया था. हरियाणा में स्थित इस पैलेस का निर्माण पटौदी के आखिरी शासक नवाब इफ्तिखार अली खान ने करवाया था.
हाउसिंग डॉट कॉम यूट्यूब चैनल पर साइरस ब्रोचा के साथ बातचीत के दौरान, सोहा ने खुलासा किया कि उनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं और उनके दादा पटौदी के नवाब थे. उन्होंने बताया कि उनके दादा-दादी सालों से एक दूसरे से प्यार करते थें. लेकिन सोहा की दादी के पिता ने दोनों को शादी की इजाजत नहीं दी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी दादी साजिदा सुल्तान के पिता शादी से पहले अपने दामाद इफ्तिखार अली खान से थोड़ी ईर्ष्या रखते थें क्योंकि वह एक अच्छे खिलाड़ी थें. लेकिन साजिदा सुल्तान से शादी करने के लिए इफ्तिखार अपने ससुर जी को इंप्रेस करना चाहते थें और इसलिए उन्होंने 'पटौदी पैलेस' का निर्माण किया.
पैसे खत्म हो गए थे
सोहा ने कहा कि उनके दादा ने 1935 में पटौदी पैलेस बनवाया था ताकि साजिदा सुल्तान से शादी कर सकें. वह अपने ससुर को प्रभावित करना चाहते थे, लेकिन इसे बनवाने के बीच में ही उनके पास पैसे खत्म हो गए! इसलिए जब आप वहां जाएंगे, तो आप देखेंगे कि वहां बहुत सारे कार्पेट्स हैं और उनमें से कुछ के नीचे संगमरमर के फर्श हैं, लेकिन उनमें से बहुत से में सामान्य सीमेंट है, क्योंकि उनके पास पैसे खत्म हो गए थे.
मैं इतनी रॉयल नहीं हूं
सोहा ने कहा कि उनका जन्म प्रिवी पर्स और शाही टाइटल के खत्म होने के बहुत बाद (1978) में हुआ था, लेकिन उनके भाई और एक्टर सैफ अली खान का जन्म राजकुमार के रूप में हुआ, क्योंकि उनका जन्म 1970 में हुआ था. इसलिए, टेक्निकली मैं इतनी रॉयल नहीं हूं. लेकिन रॉयल टाइटल के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां और रखरखाव के बिल भी आते हैं. हालांकि पटौदी पैलेस बाद में सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान को दे दिया गया जिसके मालिक सैफ है. सोहा ने कहा कि उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर प्रॉपर्टी को चलाने के खर्चों की देखरेख करती हैं और कहा कि सैफ पैलेस को रंगने के बजाय सफेदी करवाकर पैसे बचाते हैं.
कौन है सोहा
बता दें कि सोहा ने साल 2004 में शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'दिल मांगे मोर' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'रंग दे बसंती', 'तुम मिले','आहिस्ता-आहिस्ता'और 'खोया-खोया चांद' के लिए जाना जाता है. वहीं साल 2015 में सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की जिससे उनकी एक बेटी है.