रूह बाबा की वापसी! Kartik Aaryan ने ‘Bhool Bhulaiyaa 4’ को लेकर दिया हिंट

कार्तिक आर्यन इस समय करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं दूसरी तरफ कार्तिक ने अपने फैंस को एक सस्पेंस और हॉरर ट्विस्ट भी दे दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइज़ी से अपने आइकॉनिक किरदार रूही बाबा की एक रहस्यमयी तस्वीर शेयर की है.;

( Image Source:  Instagram : kartikaaryan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के चहेते और लगातार व्यस्त सितारों में शुमार कार्तिक आर्यन एक बार फिर चर्चा में हैं. एक ओर जहां उन्होंने अपनी रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का क्रोएशिया शेड्यूल पूरा कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइज़ी के चर्चित किरदार रूही बाबा की झलक दिखाकर सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट और उम्मीदें दोनों बढ़ा दी हैं.

कार्तिक आर्यन इस समय करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें वह अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म के क्रोएशिया शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी दी. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक जहाज के डेक पर शर्टलेस होकर लेटे हैं, और उनके पास एक टोपी रखी हुई है, पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, '“और यह एक महीने से ज़्यादा लंबे और धमाकेदार क्रोएशियाई शेड्यूल का रैप है… #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri.' 

अनन्या पांडे संग सेलिब्रेशन 

इससे पहले, अनन्या पांडे भी इस फिल्म के शेड्यूल को पूरा कर चुकी हैं. दोनों कलाकारों ने शूटिंग के समापन का जश्न फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के हिट गाने ‘धीमे धीमे’ पर डांस करके मनाया. वीडियो में उन्हें छत पर इस गाने का आइकॉनिक हुक स्टेप करते देखा गया, जिसमें क्रू मेंबर्स उन्हें चीयर कर रहे थे. फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज होने वाली है, और इसका टाइटल, जो खुद में एक टंग ट्विस्टर जैसा है, पहले से ही लोगों में एक्साइटमेंट जगा चुका है. 

फैंस को दिया सस्पेंस और हॉरर का ट्विस्ट

जहां एक तरफ उनका रोमांटिक लुक चर्चा में है, वहीं दूसरी तरफ कार्तिक ने अपने फैंस को एक सस्पेंस और हॉरर ट्विस्ट भी दे दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइज़ी से अपने आइकॉनिक किरदार रूही बाबा की एक रहस्यमयी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कार्तिक बाबा की ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं और एक वूडू डॉल (voodoo doll) पकड़े हुए हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'आई लबबु यू.' उनकी यह पोस्ट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने इसे ‘भूल भुलैया 4’ की संभावित शुरुआत मान रहे हैं. 

रूह बाबा की वापसी 

हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन इस अंदाज़ में रूह बाबा की वापसी के हिंट को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. आपको याद दिला दें कि कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय कुमार की जगह ली थी और रूही बाबा का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म को बड़ी कामयाबी मिली थी और इसके बाद ‘भूल भुलैया 3’ में भी कार्तिक मुख्य भूमिका में दिखाई दिए. 

Similar News