फिल्म 'Game Changer' से रिलीज हुआ रोमांटिक सॉन्ग, 'NaaNaa Hyraanaa' में दिखी राम चरण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री

अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' से एक और रोमांटिक सॉन्ग 'NaaNaa Hyraanaa' रिलीज हो गया है. राम चरण और कियारा आडवाणी-स्टारर 'गेम चेंजर' मकर संक्रांति के मौके पर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.;

( Image Source:  ScreenShot From : Saregama Telugu )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से न्यू सॉन्ग रिलीज़ कर दिया है और यह एक बेहद रोमांटिक ट्रैक है जिसका नाम 'Naanaa Hyraanaa' है. खूबसूरत और अट्रैक्टिव लोकेशन पर फिल्माए गए इस गाने में राम और कियारा के किरदार एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

सॉन्ग को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा, 'मेलोडी ऑफ द ईयर!!! #GameChanger के मेरे पसंदीदा ट्रैक में से एक है NaaNaaHyraanaa @singer_karthik की आवाज श्रेया घोषाल की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज के साथ पूरी तरह से मेल खाती हैं.' ट्रैक में राम को खूबसूरत वादियों और समुद्र के किनारे पर कियारा के साथ रोमांस करते हुए दिखाया गया है. जिसमें दोनों कलरफुल ऑउटफिट पहने हुए हैं.

Full View

हालांकि सॉन्ग की पूरी कोरियोग्राफी जारी नहीं की गई.लिरिकल वीडियो में कियारा के कुछ खूबसूरत डांस मूव्स दिखाए गए है. सॉन्ग पर अपना रिएक्शन देते हुए एक फैंस ने कहा, 'साउंड और आवाज बहुत सुंदर हैं. दूसरे फैन ने कहा, 'कियारा इन ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. राम चरण के साथ उनकी केमिस्ट्री बेहद शानदार लग रही है. एक अन्य ने लिखा, 'ग्रैंड सीन, रंगों के विस्फोट की तरह.'

वहीं एक ने कहा, 'गेम चेंजर का इंतजार नहीं कर सकता.' बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित की 'गेम चेंजर' चुनावी राजनीति की दुनिया पर बेस्ड है. जो एक आईएएस अधिकारी की कहानी बताती है. फिल्म की कहानी के बारे में अधिक जानकारी फिलहाल गुप्त रखी गई है. थमन एस ने फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है. फिल्म के सॉन्ग 'जरागांडी' और 'रा मचा मचा' पहले ही रिलीज हो चुके हैं और इन्हें मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को मकर संक्रांति के खास मौके पर पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी.

Similar News