तीसरी ड्रिंक के बाद ऋषि कपूर भूल जाते थे अपने डायरेक्टर का नाम

ऋषि कपूर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं. इनमें से एक है पटियाला हाउस. इस फिल्म में ऋषि कपूर और अक्षय ने साथ में काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब नहीं रही थी.;

( Image Source:  Instagram/nikkhiladvani )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 Oct 2024 7:21 PM IST

क्या आपने पटियाला हाउस फिल्म देखी है. इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. यह निखिल की नॉन-परफॉर्मिंग फिल्म में से एक है. हाल ही में एक साइरस सेज़ पॉडकास्ट में बताया कि अक्षय कभी-कभी इस फिल्म को देखकर उन्हें कॉल करके कहते हैं, “हमने क्या फिल्म बनाई है.”

इस पॉडकास्ट में निखिल ने बताया कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया, लेकिन इसका म्यूजिक बेहतरीन था. इतना ही नहीं, निखिल ने बताया कि इस फिल्म के बाद वह ऋषि कपूर के बेहद करीब आ गए थे. इस पर इंटरव्यूर ने निर्देशक से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऋषि कपूर के साथ ड्रिंक की है, तो निखिल ने जवाब दिया, “हम लगभग हर दिन पीते थे. 

मेरा नाम भूल जाते थे ऋषि कपूर


इस पर डायरेक्टर ने बताया कि “तीसरे पैग के बाद वह मेरा नाम भूल जाते थे और फिर मुझे ‘बॉय’ कहते थे… बॉय मेरा ड्रिंक बनाओ”. इसके अलावा, निखिल ने बताया कि उनके घर की दीवार एक्टर के बंगले से सटी हुई थी. ऋषि कपूर अक्सर उन्हें ड्रिंक पर बुलाते थे और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों के बारे में चर्चा करते थे, जिससे वह किसी कारण से "बेहद परेशान" हो जाते थे.

D-Day फिल्म में साथ में किया काम

निखिल आडवाणी ने यह शेयर किया कि उन्होंने ऋषि कपूर के साथ फिल्में देखी.साथ ही, निखिल ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने 2013 में डायरेक्टेड अपनी फिल्म डी-डे के लिए ऋषि कपूर से कॉन्टैक्ट किया, जिसमें उन्होंने माफिया बॉस दाऊद इब्राहिम पर आधारित एक किरदार निभाया था.


स्क्रीन के साथ एक पुराने साक्षात्कार में भी निखिल ने इस बारे में बात की थी कि उन्होंने ऋषि कपूर को फिल्म में कैसे शामिल किया। “हमने पटियाला हाउस में साथ काम किया था और एक-दूसरे को पसंद करते थे. हम पड़ोसी भी थे क्योंकि मैं पाली हिल्स में उनके घर के ठीक बगल वाली बिल्डिंग में रहता था.

मैं कुछ हद तक उनका दोस्त बन गया था. हम मिलते थे, साथ में फिल्में देखते थे. मैं वास्तव में नासर सर की भूमिका (जो रॉ के प्रमुख अश्विनी राव की भूमिका निभाते थे) के साथ उनके पास गया था। लेकिन वह इसके बारे में इतना उत्साहित नहीं था और फिर उसने मुझे अग्निपथ (2012) से रऊफ लाला की एक तस्वीर दिखाई. मैं घर वापस गया, और अगले दिन उससे कहा, 'चिंटू जी आप सही कह रहे हैं, आप दाऊद इब्राहिम का किरदार क्यों नहीं निभाते?' वह चौंक गया और मुझसे कहा, 'पागल हो गया है क्या, ये मैं कैसे कर सकता हूं? लेकिन मैंने जोर देकर कहा कि हम एक लुक टेस्ट करें. जब वह वैन से बाहर आया, तो उसने कहा, 'चलो यह करते हैं'.

Similar News