गुड्डू भईया के घर आई नन्ही परी, नाम रखा 'जुनेरा'; मतलब पता है क्या आपको?

एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट करने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2020 में शादी रचाई. इस शादी से दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम जुनेरा रखा गया.;

( Image Source:  Instagram/vogueindia )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Nov 2024 6:48 PM IST

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2020 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रचाई थी. वहीं, शादी के 4 साल बाद कपल की एक प्यारी सी लड़की हुई. आज Vogue India से पैरेंटहुड के बारे में बात की. साथ ही, अपनी बेटी का नाम भी बताया है.

इस इंटरव्यू में अली ने बताया कि अब जब वह घर से बाहर निकलते है, उन्हें फ्रिक होती है, क्योंकि वह अपने बच्चे और ऋचा के साथ समय बिताना चाहते हैं. अली ने कहा कि बच्चा होने से जिंदगी का वखालीपन भर जाता है,जिसके बारे में आपको पता भी नहीं होता है. यह हिस्सा मुझे हमेशा हैरान करता रहता है. कपल ने अपनी बेटी का नाम जुनेरा इदा फजल रखा है. चलिए जानते हैं इस नाम का मतलब.

क्या है जुनेरा का मतलब?

उर्दू भाषा के अनुसार जुनेरा का मतलब 'स्वर्ग का फूल' होता है. हालांकि, मॉम जंक्शन के मुताबिक इस नाम के कई मतलब हो सकते हैं, जैसे मूनलाइट और गाइडिंग लाइट. साथ ही, अली ने ज़ुनेरा का नाम अपनी डायरी में लिख लिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई गलत वर्तनी या टाइपो न हो, क्योंकि उन्होंने कोई वर्ड मिस्टेक न हो.

संस्कृत से भी जुड़ा है शब्द

दिलचस्प बात यह है कि उसका मिडल नाम ईदा जर्मन शब्द है, जिसका मतलब मेहनती होता है. साथ ही, संस्कृत से भी इसका तालुक्क है. वहीं, बेबी सेंटर के अनुसार इस नाम का मतलब तारीफ और पूजा का प्रवाह हो सकता है. यह यह देवी सरस्वती और दुर्गा से जुड़ा हुआ है.

ऋचा और अली का वर्क प्रोफाइल

ऋचा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में देखा गया था. वहीं,अली को आखिरी बार प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 3 में नजर आए थे. इसके अलावा, एक्टर जल्द ही मिर्जापुर द फिल्म, मेट्रो…इन डिनो, लाहौर 1947 और ठग लाइफ जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगे.

Similar News