Ravi Kishan के पिता की हैं तीन बीवियां, एक बिहार से तो एक लंदन से? Kapil Sharma के शो में एक्टर ने किया खुलासा
'सन ऑफ सरदार 2’ एक फैमली एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और इमोशन्स का पूरा तड़का है. अजय देवगन की यह सीक्वल फिल्म पहले पार्ट से भी ज़्यादा मजेदार बताई जा रही है.;
नेटफ्लिक्स के चर्चित कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन में हाल ही में फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टारकास्ट नज़र आई. शो में एक्टर अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर और बिंदु दारा सिंह शामिल हुए. जहां एक ओर फिल्म के प्रमोशन की बात हुई, वहीं दूसरी ओर कपिल शर्मा की मजेदार बातचीत ने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया.
शो के दौरान अजय देवगन ने बड़े मज़ाकिया अंदाज़ में रवि किशन की पंजाबी भूमिका पर बात की. कपिल ने पूछा कि पहले पार्ट में संजय दत्त जैसे पंजाबी एक्टर थे, अब रवि किशन आए हैं जो यूपी से हैं तो आपने उन्हें इस रोल के लिए कैसे चुना? इस पर अजय ने चुटकी लेते हुए कहा, 'इनके पिता जी ट्रक ड्राइवर थे. हर शहर में कुछ न कुछ कांड करते गए. जब बिहार पहुंचे तो वहां भी कांड हो गया और रवि आ गए!" अजय के इस जवाब पर सेट पर ठहाकों की बौछार हो गई.
पिता जी ने की तीन शादियां
इसके बाद रवि किशन ने हंसते हुए कहा, 'कांड मतलब बाकायदा मेरी मां से शादी की. मेरे पिताजी की तीन शादियां हुई थी. एक पंजाब में, दूसरी बिहार में और तीसरी लंदन में, जहां उन्हें एक पोल डांसर मिली थी.' उन्होंने ये भी जोड़ा कि “अगर उनके पिता और नहीं रुके होते, तो शायद मैं उनकी टांग तोड़ देता!” उनकी इस बात पर सब लोग ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे. अजय देवगन ने फिल्म की कहानी से जुड़ा एक दिलचस्प हिस्सा भी शेयर किया, जहां उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके पिता का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जो लंदन में बर्तन धोते-धोते अंग्रेज़ी मम्मी को भी पटा लेते है!.'
इस दिन होगी रिलीज
'सन ऑफ सरदार 2’ एक फैमली एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और इमोशन्स का पूरा तड़का है. अजय देवगन की यह सीक्वल फिल्म पहले पार्ट से भी ज़्यादा मजेदार बताई जा रही है. इसमें पंजाबी कल्चर के साथ-साथ ग्लोबल फ्लेवर भी देखने को मिलेगा, क्योंकि कहानी भारत से लंदन तक जाती है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था जिसे देखने के बाद फैंस का पॉजिटिव रिव्यू आया. वहीं फिल्म एक अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.