ये एक्ट्रेस करती थी फर्श साफ, जानें कैसे दी माधुरी और करिश्मा को टक्कर? आज हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार
यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना आसान नहीं है. एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने शुरुआती दौर में फर्श की सफाई की. इसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने माधुरी और करिश्मा को भी टक्कर दी.;
बॉलीवुड में बैक-टू-बैक हिट देना आसान नहीं है. यह एक ऐसी अचिवमेंट है, जिसका हर एक्ट्रेस बेसब्री से इंतजार करती है. एक समया था, जब इस एक्ट्रेस को दूसरे स्टार्स ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन कहते हैं वक्त बदलते देर नहीं लगती है. यह बात इस एक्ट्रेस के लिए एकदम सही है. इस एक्ट्रेस ने एक साल में 8 सुपरहिट फिल्में दी, जिससे वह बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गईं.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने उस दौरान माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर को कड़ी टक्कर दी थी. इतना ही इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार, गोविंदा और सलमान खान जैसे सुपर स्टार के साथ भी काम किया. इस एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ पसंद किया जाता था, क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी.
पहली फिल्म सुपरहिट
यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की रवीना टंडन हैं. रवीना टंडन ने फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस की पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर हिट थी, लेकिन रवीना का यह सफर आसान नहीं था. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि उनकी लाइफ आसान नहीं थी.
रवीना करती थीं फर्श साफ
उन्होंने स्टूडियो के फर्श साफ करने से लेकर स्टॉल के फर्श और स्टूडियो के फर्श तक साफ किए हैं. इतना ही नहीं, लोगों की उल्टियां भी साफ की हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट कर रही थी. उस समय वे मुझसे कहते थे कि तुम स्क्रीन के पीछे क्या कर रही हो? तुम्हें स्क्रीन के सामने आना चाहिए. यही तुम्हारी असली जगह है. इस पर मैं कहती थी नहीं-नहीं. मैं कैसे एक्ट्रेस बन सकती हूं. इसलिए हकीकत में इस इंडस्ट्री में डिफ़ॉल्ट से आई हूं. मैं कभी यह सोचकर बड़ी नहीं हुई कि मैं एक एक्टर बनूंगी.
साल में दी 8 हिट फिल्में
रवीना ने बताया कि उन्हें कई फिल्मों से रिजेक्ट किया गया था. इसके बावजूद साल 1994 में माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर को टक्कर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. रवीना ने 10 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 8 फिल्म ने धमाल मचा दिया था. इनमें से चार फिल्मों में छप्पड़ फाड़ कमाई की थी, जिसमें मोहरा, दिलवाले, आतिश और लाड़ला शामिल है. इन फिल्मों ने रवीना को स्टार बना दिया था.
शाहरुख की फिल्मों को किया रिजेक्ट
रवीना को शान-शोहरत मिलने के बाद एक समय था कि एक्ट्रेस ने शाहरुख की हिट फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. रवीना ने डर फिल्म को ठुकराया था, जो ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया. इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म में अरण्यक से धमाकेदार वापसी की.