इस फिल्म में रणबीर ने दिए थे 37 टेक, एक्टर की हिट फिल्मों में शामिल

यह कहना गलत नहीं होगा कि रणबीर कपूर बेहद टैलेंटेड एक्टर है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. इनमें एनिमल, संजू, तमाशा जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. अक्सर एक्टर सीन के लिए कई टेक देते हैं, लेकिन रणबीर ने 5-10 नहीं बल्कि 37 टेक दिए थे.;

( Image Source:  Instagram/ranbir_kapoooor )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 26 Oct 2024 4:19 PM IST

साल 2023 में रणबीर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लव रंजन पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे थे. हाल ही में सोनी मैक्स पर एक इंटरव्यू के दौरान लव ने अपने कामकाजी रिश्ते और क्रिएटिव प्रोसेस के बारे में बताया. इस बातचीत के दौरान लव ने बताया कि फिल्म के खास सीन की शूटिंग के लिए रणबीर ने 5-10 नहीं बल्कि 37 टेक दिए थे. इतना ही नहीं लव ने यह भी बताया कि रणबीर ज्यादा टेक देने के लिए भी तैयार थे.

इसके अलावा, डायरेक्टर ने बताया कि वह झूठी मैं मक्कार नहीं बल्कि रणबीर को अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, यह फिल्म नहीं बन पाई. लेकिन एक साथ टाइम स्पेंड करने के बाद दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड बन गया था. 

ऐसे आया था फिल्म का आइडिया

लव ने इस इंटरव्यू में बताया कि रणबीर और मैं पहली बार साथ काम कर रहे थे... हमने वहीं बातचीत शुरू की. यह एक ऐसी फिल्म थी जिसे हम साथ करने वाले थे, लेकिन हमारा कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं रहा और फिल्म नहीं बन पाई." हमारी बातचीत के दौरान ही तू झूठी मैं मक्कार फिल्म बनी थी. हमने इस पर खूब चर्चा की. इसके बाद हमने तय किया कि चूंकि यह एक अच्छा आइडिया है. इसलिए हमें इसके बजाय यह फिल्म करनी चाहिए.

रणबीर ने दिए थे 37 टेक

इस इंटरव्यू में लव ने रणवीर के काम की तारीफ की है. उन्होंने बताया कहा कि एक फिल्म बनाते समय कई सारी दिलचस्प चीजें होती हैं... एक सीन के लिए रणबीर ने 37 टेक दिए थे, लेकिन बावजूद भी रणबीर ने मेरे पास आकर मुझसे कहा था कि अगर आप इस सीन से पूरी तरह से खुश नहीं हैं, तो मुझे बताएं. मैं एक और टेक दूंगा.

फिल्म के बारे में

तू झूठी मैं मक्का में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, डिंपल कपाड़िया, नुसरत भरूचा और बोनी कपूर जैसे एक्टर ने काम किया है. वहीं, कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का कैमियो था.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Similar News