Mumbai City FC को चीयर करने पहुंचे थे Ranbir Kapoor और Alia Bhatt, बेटी राहा ने लूट ली महफिल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शनिवार को चल रहे इंडियन सुपर लीग में मैच देखने के लिए बेटी राहा कपूर को लेकर आए. जहां सभी की निगाहें नन्ही राहा की क्यूटनेस पर टिकी रही.;
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते शनिवार इंडियन सुपर लीग में मुंबई सिटी एफसी को चीयर करने पहुंचे. जहां मुंबई सिटी एफसी हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेल रही थी. इस दौरान सबकी निगाहें नन्ही राहा पर जा टिकी जो अपने स्टार पैरेंट्स के साथ पहली बार फुटबॉल मैच देखने पहुंची थी. हालांकि हैदराबाद एफसी को हराते हुए रणबीर कपूर की टीम मुंबई सिटी एफसी ने जीत हासिल की.
इस दौरान राहा ने अपने पापा रणबीर के साथ ट्विनिंग करते हुए अपनी प्यारी जर्सी से सभी का ध्यान अट्रैक्ट किया। इंस्टाग्राम पर सामने आई नई तस्वीरों में वह आलिया की गोद में बैठीं और आगे की ओर देख रही थी. रणबीर और आलिया को अपनी टीम के लिए चीयर करते देखा गया, जबकि राहा मुस्कुरा रही थी और टीम मुंबई एफसी के इन्फ्लेटेबल बैटन के साथ खेल रही थी.
आलिया ने कहा सो स्वीट
एक वीडियो में आलिया को रणबीर के साथ राहा को मैदान में घुमाते हुए भी दिखाया गया है. वहीं फैंस राहा को देखते ही उनका नाम चिल्लाना शुरू कर देते हैं. जिसे सुनते ही आलिया कहती हैं, 'सो स्वीट...वहीं रणबीर प्यारी सी स्माइल करते हुए वहां बैठे लोगों का अभिवादन करते हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 2022 में राहा कपूर का स्वागत किया. वह इस महीने की शुरुआत में 2 साल की हो गईं. अपने जन्मदिन के खास मौके पर, आलिया ने राहा को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की, जब वह नवजात थी। इस तस्वीर में रणबीर उन्हें पीछे से गले लगाते नजर आए.
'लव एंड वॉर'
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया को आखिरी बार 'जिगरा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. रणबीर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था, जिसके सीक्वल पर पहले से ही काम चल रहा है. रणबीर और आलिया दोनों फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं, जो 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार विक्की कौशल स्क्रीन शेयर करेंगे.